हॉज और टैट की ऑल टाइम आईपीएल एकादश में एमएस धोनी को कप्तान बनाया गया

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल एकादश की घोषणा की है। ब्रेड हॉज और शॉन टैट ने अपने-अपने अंदाज में टीमों को चुना है। महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाते हुए उन्होंने अपनी-अपनी टीमों में 7 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है। दोनों टीमों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार हैं। हॉज और टैट ने अलग-अलग ओपनर बल्लेबाजों की जोड़ियों को चुना है. टैट ने बल्लेबाजी में सुरेश रैना को जगह दी है, वहीँ हॉज की टीम में सुरेश रैना नहीं है। गेंदबाजी में टैट की टीम में लसिथ मलिंगा है, वहीँ हॉन ने उनके स्थान पर दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान को शामिल किया है। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कप्तानी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कई रिकॉर्ड नाम करने के अलावा टीम को बहुत बार ऊपर तक पहुंचाया, यही वजह रही कि हॉज और टैट दोनों की टीम में उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जगह मिलने के अलावा कप्तान भी बनाया गया है। उनके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स में धोनी की कप्तानी में खेल चुके ड्वेन ब्रावो और आर अश्विन को भी हॉज और टैट की टीम में जगह मिली है। ब्रेड हॉज ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में वीरेंदर सहवाग और डेविड वॉर्नर को ओपनिंग के लिए चुना है, वहीँ टैट ने इस काम के लिए गौतम गंभीर और क्रिस गेल को चुना है। मध्यक्रम में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को दोनों की टीमों में जगह मिली है। हॉज ने सुनील नारेन को स्पिनर के तौर पर शामिल किया, वहीँ टैट ने भारतीय ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह को इस कार्य के लिए चुना है। ब्रेड हॉज की ऑल टाइम आईपीएल एकादश वीरेंदर सहवाग, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, एम्एस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, सुनील नारेन, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जहीर खान। शॉन टैट की ऑल टाइम आईपीएल एकादश क्रिस गेल, गौतम गंभीर, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, रोहित शर्मा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा।