ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) को लेकर रोहित शर्मा के बयान का समर्थन किया है। रोहित शर्मा ने हाल ही में कहा था कि WTC का फाइनल 3 मैचों का होना चाहिए और ब्रैड हॉग ने कहा कि इससे वो पूरी तरह से सहमत हैं।
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुरी तरह हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को खेल के आखिरी दिन 209 रन से हरा दिया। 444 रनों के टार्गेट का पीछा करती हुई भारतीय टीम सिर्फ 234 रन बनाकर सिमट गई। कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया और इसके साथ ही टीम का आईसीसी टाइटल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। भारतीय टीम पिछले 10 साल से एक भी आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाई है और लगातार नॉकआउट में आकर हार रही है।
तीन मैचों की सीरीज हो WTC का फाइनल - ब्रैड हॉग
रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल एक मैच का नहीं बल्कि ये तीन मैचों का होना चाहिए। उनके इस बयान से ब्रैड हॉग पूरी तरह सहमत हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मैं रोहित शर्मा से सहमत हूं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तीन मैचों की सीरीज होनी चाहिए। हालांकि इस बार ये एक मैच का फाइनल था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता। इसका क्रेडिट उनसे नहीं लेना चाहिए। मेरे हिसाब से चार-चार टीमों का दो डिवीजन होना चाहिए। डिवीजन वन में टॉप-4 टीमें और उसके बाद बाकी टीमें दूसरे डिवीजन का हिस्सा होनी चाहिए। एसोसिएट टीमें डिवीजन थ्री में हो सकती हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम की इस हार को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी आईं। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर यही एप्रोच रहा तो एशिया कप के अलावा कोई और बड़ा टूर्नामेंट हम नहीं जीत पाएंगे। गावस्कर के मुताबिक मुश्किल फैसले जब तक नहीं लिए जाएंगे, तब तक इसी तरह का परफॉर्मेंस होता रहेगा।