ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा अपने कप्तान एम एस धोनी को रिटेन किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ब्रैड हॉग ने कहा है कि इस मामले में सीएसके को प्रोफेशनली सोचना चाहिए। उनके मुताबिक अगर धोनी एक साल से ज्यादा नहीं खेलते हैं तो फिर उन्हें रिटेन करना सही नहीं होगा।
आईपीएल रिटेंशन लिस्ट के लिए डेडलाइन समाप्त होने वाली है और इसी वजह से सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की अगर बात करें तो कप्तान एम एस धोनी को रिटेन किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं।
इंडियंन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, रविन्द्र जडेजा को रिटेन किया है। मोइन अली को भी लाने की बात चल रही है, अगर वह नहीं आते हैं तो सैम करन को रिटेन किया जाएगा।
सीएसके को एम एस धोनी के बारे में इमोशनली नहीं सोचना चाहिए - एम एस धोनी
वहीं ब्रैड हॉग का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स को एम एस धोनी के बारे में इमोशनली नहीं सोचना चाहिए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "एम एस धोनी कितने समय तक और खेलना चाहते हैं ? अगर वो सिर्फ एक साल और खेलते हैं तो फिर उन्हें पिक करना सही नहीं होगा। मैं उन्हें ऑक्शन में जाने दूंगा और वहां से दोबारा उन्हें खरीद लूंगा। ये काफी मुश्किल है लेकिन बिजनेस में यही सब होता है। क्या आप 15 प्रतिशत सिर्फ उस खिलाड़ी पर खर्च करना चाहते हैं जो केवल एक साल के लिए खेलने वाला है।"
ब्रैड हॉग ने ये भी बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स को किन-किन चार प्लेयर्स को रिटेन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और फाफ डू प्लेसी को रिटेन किया जाना चाहिए।