ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की एक बड़ी कमजोरी के बारे में बताया है। ब्रैड हॉग के मुताबिक तेज गेंदबाजों के सामने श्रेयस अय्यर अभी भी उतने सहज नहीं रहते हैं। उनके मुताबिक अय्यर स्पिन तो काफी अच्छी तरह से खेलते हैं लेकिन बेहतरीन तेज गेंदबाजी के सामने उन्हें स्ट्रगल करना पड़ता है।
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के हर मैच में अर्धशतक लगाया। उन्होंने पहले मैच में नाबाद 57, दूसरे मैच में नाबाद 74 और तीसरे मैच में नाबाद 73 रनों की पारियां खेली और कुल मिलाकर 204 रन बनाये। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने इस सीरीज में दो प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड जीते तथा प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चुने गए।
श्रेयस अय्यर तेज गेंदबाजों के सामने असहज हो जाते हैं - ब्रैड हॉग
हालांकि ब्रैड हॉग को अभी भी लगता है कि श्रेयस अय्यर बेहतरीन तेज गेंदबाजी के सामने उतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,
जब भी अतिरिक्त पेस मिलती थी तब वो उतने सहज नहीं रहते थे। चमीरा के खिलाफ वो लगभग आउट हो गए थे क्योंकि वो समय पर अपनी पोजिशन में नहीं आ पाए थे। तेज गेंदबाजों के खिलाफ श्रेयस अय्यर कंफर्टेबल नहीं रहते हैं और इसी वजह से वो मूव कर जाते हैं।
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से खुद को साबित किया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी जगह टीम में पक्की हो सकती है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और पिच से उछाल भी मिलता है। ऐसे में श्रेयस अय्यर को अपनी इस कमी को दूर करना होगा।