ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने भारतीय क्रिकेट और आईपीएल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) काफी हद तक भारतीय क्रिकेट को प्रभावित कर रहा है। उनका यह बयान इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है।
दरअसल, ब्रैड बॉग ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में उन्होंने आईपीएल को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। उन्होंने कहा कि युवा क्रिकेटर ज्यादा पैसा कमाने के लिए शीर्ष स्तरीय टी20 लीग खेलने में अपना अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
ब्रैड हॉग का मानना है कि आईपीएल की वजह है क्रिकेटर लंबे प्रारुप में पूरी तरह से प्रतिबद्धता के साथ नहीं खेल रहे हैं और देश के लिए वो जुझारुपन नहीं दिखा रहे हैं। उनका ध्यान आईपीएल पर ज्यादा केंद्रित है क्योंकि इसमें पैसे अधिक हैं और टी20 लीग होने की वजह से इसमें लंबे प्रारूपों की तुलना में कम मेहनत लगती है।
उन्होंने भारतीय टीम को लेकर कहा कि भारतीय टीम लगातार सफलता पाने में असमर्थ रही है, चाहे वह टी20 वर्ल्ड कप हो या बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवर की श्रृंखला हो। हॉग ने दावा किया कि टीम के युवाओं को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
हॉग ने कहा कि गेंदबाज नहीं जानते कि बल्लेबाजों का विकेट कैसे लेना है और बल्लेबाजों को नहीं पता कि लम्बे समय कर पारी कैसे संभालनी है। रोहित शर्मा और कोहली जैसे बल्लेबाजों पर यह लागू नहीं होता लेकिन युवा खिलाड़ी जो अभी क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं उनके साथ यह समस्या ज्यादा है।
बता दें, टी20 वर्ल्ड कप और बांग्लादेश सीरीज में हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम पर यह आरोप लग रहे हैं कि वो आईपीएल के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही वजह है कि वो आसान मैच भी हार जा रहे हैं।