अगर शुभमन गिल को आउट नहीं दिया गया होता तो...ब्रैड हॉग ने विवादास्पद कैच को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में शुभमन गिल (Shubman Gill) के विवादास्पद कैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर शुभमन गिल को उस कैच पर आउट नहीं दिया गया होता तो फिर वो काफी रन बना सकते थे और भारतीय टीम इस टोटल के करीब पहुंच सकती थी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान कैमरन ग्रीन ने स्लिप में शुभमन गिल का कैच पकड़ा और आउट की अपील की। फील्ड अंपायर ने संदेह की स्थिति में थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया और थर्ड अंपायर ने इस कैच को सही माना और गिल को आउट करार दिया। हालांकि रीप्ले ध्यान से देखने पर ऐसा लग रहा था कि शायद गेंद का कुछ हिस्सा जमीन को टच कर रहा था। इसी वजह से इस कैच के बारे में काफी ज्यादा बात हो रही है।

शुभमन गिल के कैच को लेकर ब्रैड हॉग की प्रतिक्रिया

ब्रैड हॉग के मुताबिक अगर शुभमन गिल को नॉट आउट करार दे दिया जाता तो फिर टीम इंडिया ज्यादा बेहतर पोजिशन में होती। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

ये काफी निराशाजनक रहा कि हमें शुभमन गिल की बैटिंग ज्यादा नहीं देखने को मिली। मेरे हिसाब से अगर वो आउट ना हुए होते तो भारतीय टीम टोटल के और करीब पहुंचती और हम कुछ उनसे स्पेशल देखते। ये काफी निराशाजनक रहा कि कैमरन ग्रीन ने शुभमन गिल का एक बेहतरीन कैच पकड़ा। हालांकि आउट का फैसला थर्ड अंपायर ने दिया था कि वो कैच सही था या नहीं।

आपको बता दें कि कैमरन ग्रीन ने जब ये कैच पकड़ा और थर्ड अंपायर ने गिल को आउट दे दिया तो उसके बाद ग्रीन के खिलाफ भारतीय फैंस ने 'चीटर' का नारा लगाया। कैमरन ग्रीन ने इसको लेकर कहा कि भारतीय फैंस काफी जज्बाती थे और उन्हें अच्छा नहीं लगा कि उनके फेवरिट बल्लेबाज आउट हो गए।

Quick Links