टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों के फिटनेस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि हाफ-फिट खिलाड़ी देश के लिए खेल रहे हैं जो सही नहीं है। वहीं उनके इस बयान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रैड हॉग ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सिस्टम को दोष देना सही नहीं है, बल्कि खुद की तैयारी बेहतर होनी चाहिए।
दरअसल भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से काफी समय से बाहर चल रहे हैं। रविंद्र जडेजा भी इंजरी की वजह से बाहर हैं। मोहम्मद शमी को बांग्लादेश दौरे से ठीक पहले चोट लग गई और वो बाहर हो गए। अब रोहित शर्मा और दीपक चाहर भी इंजरी का शिकार हो गए हैं। रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के बार-बार अनफिट होने को लेकर चिंता जाहिर की थी और एनसीए पर सवाल उठाए थे।
उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हमें सोचना होगा। ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी पूरी तरह से फिट ना हों और आकर देश के लिए खेलें। देश का प्रतिनिधित्व करना काफी सम्मान और गर्व की बात होती है और अगर खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो फिर उनका खेलना ठीक नहीं है।
खिलाड़ियों को खुद के अंदर झांककर देखना चाहिए - ब्रैड हॉग
हालांकि ब्रैड हॉग के मुताबिक सिस्टम को दोष देना सही नहीं है, खिलाड़ियों की खुद की तैयारी बेहतर होनी चाहिए। उन्होंने कहा 'अगर आप गोल्ड चाहते हैं तो फिर अपना हाथ गंदा करना पड़ेगा। आपको वो अनुशासन दिखाना होगा। आप कितना खाते हैं, कितना एक्सरसाइज करते हैं इन सब पर ध्यान देना होगा। अगर आप टी20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं और आगे टेस्ट सीरीज खेलनी है तो फिर ट्रेनिंग के दौरान आपको ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करनी चाहिए, ताकि वर्कलोड मैनेज हो सके। आप सिस्टम को मत दोष दीजिए और खुद के अंदर झांककर देखिए।'