ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ को इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि उन्हें इंडिया के लिए खेलना है, बल्कि उन्हें सीएसके की तरफ से खेलने पर ध्यान देना चाहिए।
ऋतुराज गायकवाड़ की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस इस आईपीएल सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। चार मैचों में वो अभी तक सिर्फ 18 रन ही बना पाए हैं। पिछले सीजन उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरैंज कैप जीता था लेकिन इस बार उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश है।
ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके की तरफ से खेलने पर फोकस करना चाहिए - ब्रैड हॉग
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान ब्रैड हॉग ने कहा "गायकवाड़ जब सीएसके के लिए खेल रहे हों तो उन्हें इंडिया की तरफ से खेलने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। अगर गायकवाड़ इंडिया के लिए खेलने के बारे में सोचते हैं और ये नहीं सोच रहे हैं कि वो सीएसके के लिए क्या कर सकते हैं तो ऐसा नहीं चलेगा। आप इस तरह से नहीं सोच सकते हैं। आपको उस पर फोकस करना होगा जो इस वक्त आप कर रहे हैं। बाकी चीजें अपने आप हो जाएंगी।
आपको बता दें कि शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना और यह इस टीम की मौजूदा सीजन में चौथी हार थी। इस हार के साथ ही टीम अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गयी है। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब चेन्नई सुपर किंग्स को अपने शुरूआती चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो। सीएसके की लगातार चौथी हार के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि उनकी टीम तीनों ही विभागों में अच्छा नहीं कर पा रही और यह चिंता का विषय है।