वेस्टइंडीज़ में हो रही ट्राई सीरीज़ के वर्चुअल सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 100 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज फ़ाइनल में प्रवेश कर चुकी है जहां उसका मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से रविवार को ब्रिजटाउन में होगा। वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत के बाद डैरेन ब्रावो ने पारी को संभालते हुए शानदार शतक लगाया और ट्राई सीरीज़ में अफ्रीका को एक बार फिर चोकर्स साबित किया। टॉस जीत कर प्रोटियाज़ ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाज़ी करने का निमंत्रण दिया, बल्लेबाज़ी करने आई वेस्टइंडीज की टीम 49.5 ओवरों में 285 रन बना कर ऑल आउट हो गई। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ डैरेन ब्रावो ने शानदार 12 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत बेहतरीन 102 रन बनाए और उनका साथ दिया काइरोन पोलार्ड जिन्होंने 62 रन बनाए। एक तरफ जहां फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया पहले से अपना स्थान हासिल कर चुकी थी वहीं करो या मरो के इस मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब रही। वेस्टइंडीज ने 21 रन पर 4 बहुमूल्य विकेट गवां दिये थे। यहां से पोलार्ड और ब्रावो ने पारी को संभालते हुए पांचवें विकेट के लिए 156 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। उसके बाद पोलार्ड तेज़ी से रन बनाने के चक्कर में क्रिस मॉरिस का शिकार हुए और जल्द ही ब्रावो भी आउट होकर पैवेलियन लौट गए। जेसन होल्डर के 40 और कार्लोस ब्रेथवेट के 33 रन की बदौलत टीम 285 रन बना पाई। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रबाडा और मॉरिस ने 3-3 विकेट झटके। 286 रनों के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाज़ी करने आई दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरू से ही लड़खड़ाती नज़र आई। तेज़ गेंदबाज शैनॉन गैबरियल और ऑफ स्पिनर सुनील नारेन ने घातक गेंदबाजी कर दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी। और उन्होंने 18वें ओवर में ही 65 रन पर अपने 6 विकेट गवां दिये। बाद में फरहान बेहरदीन(35), वेन पार्नेल(28), मोर्ने मोर्केल (32*)और इमरान ताहिर (29) की बदौलत अफ्रीका टीम 46 ओवर में ही 185 रन पर सिमट गई। वहीं कप्तान ए बी डीविलियर्स के लिए ये सीरीज़ काफी निराशाजनक रही, डीविलियर्स ने इस सीरीज़ के 6 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 121 रन ही बनाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ट स्कोर 39 ही रहा। गैब्रियल और नारेन ने 3-3 विकेट हासिल किए जबकि कप्तान होल्डर को 1 विकेट हासिल हुई। डैरन ब्रावो को शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया। अब रविवार को इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा। स्कोर कार्ड वेस्टइंडीज़ 285/10 (ब्रावो 102, रबाडा 3/31) दक्षिण अफ़्रीका 185/10 (बेहरदीन 35, गैबरियल 3/17)