Syed Mushtaq Ali Trophy (BRD vs BEN) का एलीट ग्रुप बी का मुकाबला Baroda और Bengal के बीच 5 नवंबर को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा।
Baroda की टीम को जहां अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, तो दूसरी तरफ Bengal ने शानदार तरीके से अपना पहला मैच जीता था। दोनों टीमें काफी मजबूत हैं और इसी वजह से अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
BRD vs BEN के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Baroda
निनाद रथवा, शाशवत रावत, भानु पनिया, ध्रुव पटेल, अतीत सेठ, केदार देवधर, क्रुणाल पांड्या, विष्णु सोलंकी, बी पठान, केआर काकड़े और अंश पटेल।
Bengal
आकाश दीप, ऋत्विक रॉय चौधऱी, कैफ अहमद, सुदीप चैटर्जी, ऋद्धिमान साहा, ऋतिक बिजोय चैटर्जी, मुकेश कुमार, करन लाल, शाहबाज अहमद, ईशान पोरेल और अभिषेक दास।
मैच डिटेल
मैच - Baroda vs Bengal
तारीख - 5 नवंबर 2021, 12:30 PM IST
स्थान - गुवाहाटी
पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी में विकेट बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों के मददगार साबित हो सकती है। बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और स्पिनर्स का पलड़ा यहां भारी रह सकता है। दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी।
BRD vs BEN के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion #1: ऋद्धिमान साहा, केदार देवधर, सुदीप चैटर्जी, विष्णु सोलंकी, भानु पनिया, अतीत सेठ, क्रुणाल पांड्या, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, ईशान पोरेल और बाबाशफी पठान।
कप्तान - ऋद्धिमान साहा, उपकप्तान - क्रुणाल पांड्या
Fantasy Suggestion #2: ऋद्धिमान साहा, निनाद रथवा, सुदीप चैटर्जी, विष्णु सोलंकी, भानु पनिया, अतीत सेठ, क्रुणाल पांड्या, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, ईशान पोरेल और आकाश दीप।
कप्तान - क्रुणाल पांड्या, उपकप्तान - ऋद्धिमान साहा