सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में 12 जनवरी 2021 को एलीट ग्रुप सी के एक मुकाबले में बड़ौदा और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वडोदरा के रिलायंस स्टेडियम में होगा।
दोनों टीमों ने Syed Mushtaq Ali Trophy के मौजूदा सीजन की शुरुआत जीत के साथ की।बड़ौदा ने करीबी मुकाबले में उत्तराखंड को हराया था। उनकी जीत में कप्तान क्रुणाल पांड्या और स्मित पटेल ने अहम रोल निभाते हुए टीम को जीत दिलाई। दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश ने आसानी से छत्तीसगढ़ को हरा दिया था। दोनों ही टीमों की नजर Syed Mushtaq Ali Trophy में अपनी लय को बरकरार रखने पर होगी।
Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए दोनों टीमें
बड़ौदा
विष्णु सोलंकी, केदार देवधर, निनाद रठवा, स्मित पटेल, क्रुणाल पांड्या, अतीत सेठ, भानु पनिया, चिंतल गांधी, अभिमन्यु राजपूत, लुकमन मेरिवाला, बाबाशफी पठान, कार्तिक काकड़े, भार्गव भट्ट, प्रतीक घोडादरा, ध्रुव पटेल, मोहित मोंगिया, प्रत्युश कुमार और सोयेब सोपरिया।
हिमाचल प्रदेश
आरआई ठाकुर, प्रशांत चौपड़ा, प्रकाश जैसवाल, मयंक डागर, आयुष जामवाल, ऋषि धवन, आकाश वशिष्ठ, अमित कुमार, वैभव अरोड़ा, एकांत सेन, नितिन शर्मा, कंवर अभिनय सिंह, अंकुश बेदी, अभिमन्यू राणा, अर्पित गुलेरिया।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
बड़ौदा
विष्णु सोलंकी, केदार देवधर, निनाद रठवा, स्मित पटेल, क्रुणाल पांड्या, अतीत सेठ, भानू प्रिया, चिंतल गांधी, अभिमन्यू राजपूत, लुकमन मेरिवाला, बाबाशफी पठान।
हिमाचल प्रदेश
आरआई ठाकुर, प्रशांत चौपड़ा, पंकज जैसवाल, मंयक डागर, आयुष जामवाल, ऋषि धवन, आकाश वशिष्ठ, वैभव अरोड़ा, एकांत सेन और नितिन शर्मा।
मैच डिटेल
मैच - बड़ौदा vs हिमाचल प्रदेश
तारीख - 12 जनवरी 2021, भारतीय समयअनुसार दोपहर 12 बजे
स्थान - रिलायंस स्टेडियम, वडोदरा
पिच रिपोर्ट
वडोदरा के रिलायंस स्टेडियम में बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट देखने को मिल सकती है। बडौ़दा ने Syed Mushtaq Ali Trophy के खिलाफ पहले दिन यहां खेला था और पिच काफी अच्छी खेली थी। हालांकि पेसर्स को भी मदद मिली थी और स्पिनर्स को भी टर्न मिली थी। इस विकेट पर 170 का स्कोर अच्छा साबित हो सकता है।
Syed Mushtaq Ali Trophy Dream11 Fantasy Suggestions (BRD vs HIM)
Fantasy Suggestion #1: प्रशांत चौपड़ा, एकांत सेन, स्मित पटेल, निनाद रठवा, विष्णु सोलंकी, ऋषि धवन, आकाश वशिष्ठ, क्रुणाल पांड्या, मयंक डागर, लुकमन मेरिवाला, अतीत सेठ।
कप्तान - कुणाल पांड्या, उपकप्तान- प्रशांत चौपड़ा
Fantasy Suggestion #2: प्रशांत चौपड़ा, केदार देवधर, ठाकुर, निनाद रठवा, विष्णु सोलंकी, ऋषि धवन, पंकज जैसवाल, क्रुणाल पांड्या, मयंक डागर, बाबशफी पठान, अतीत सेठ।
कप्तान - ऋषि धवन, उपकप्तान- केदार देवधर