Syed Mushtaq Ali Trophy (BRD vs KAR) का एलीट ग्रुप बी का मुकाबला Baroda और Karnataka के बीच 8 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहटी में होने वाला है।
Baroda की टीम ने Syed Mushtaq Ali Trophy में 3 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में उन्हें जीत मिली है और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ Karnataka की टीम ने 3 मैच खेले हैं और सभी में उन्हें जीत मिली है।
BRD vs KAR के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Baroda
केदार देवधर, पार्थ कोहली, ध्रुव पटेल, क्रुणाल पांड्या, विष्णु सोलंकी, अतीत सेठ, भानु पनिया, कार्तिक काकड़े, अंश पटेल, लुकमन मेरिवाला, निनाद रथवा।
Karnataka
देवदत्त पडीक्कल, मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, करुण नायर, अनिरुद्ध जोशी, शरत बीआर, कृष्णाप्पा गौतम, केसी करिप्पा, जगदीश सुचित, दर्शन एमबी और विजय कुमार व्यशक।
मैच डिटेल
मैच - Baroda vs Karnataka
तारीख - 8 नवंबर 2021, 12:30 PM IST
स्थान - गुवाहाटी
पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी में खेले गए पिछले कुछ मुकाबलों में ज्यादा हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिले हैं और गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। बल्लेबाजों की नजर विकेट हाथ में रखते हुए विशाल अच्छा स्कोर खड़ा करने पर होगी। टॉस जीतने वाली टीम की नजर पहले गेंदबाजी करने पर ही होगी।
BRD vs KAR के बीच Syed Mushtaq Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion: केदार देवधर, मनीष पांडे, विष्णु सोलंकी, देवदत्त पडीक्कल, मयंक अग्रवाल, क्रुणाल पांड्या, कृष्णाप्पा गौतम, अतीत सेठ, लुकमन मेरिवाला, केसी करिप्पा और जगजीश सुचीत।
कप्तान - मनीष पांडे, उपकप्तान - क्रुणाल पांड्या