Vijay Hazare Trophy के ग्रुप बी में बड़ौदा का सामना तमिलनाडु (BRD vs TN) के खिलाफ मंगलापुरम में है। तमिलनाडु ने 4 में से अभी तक 3 मैच जीते हैं और 12 अंक के साथ टॉप पर है, वहीं बड़ौदा की टीम 4 में से सिर्फ एक मैच जीत सकी है और क्वार्टरफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
BRD vs TN के बीच Vijay Hazare Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Baroda
केदार देवधर (कप्तान), आदित्य वाघमोड़े, अभिमन्युसिंह राजपूत, क्रुणाल पांड्या, भानु पनिया, ध्रुव पटेल, मितेश पटेल, कार्तिक काकड़े, अतीत शेठ, भार्गव भट्ट, लुकमान मेरीवाला
Tamil Nadu
एन जगदीशन (कप्तान), हरी निशांत, वॉशिंगटन सुंदर, बाबा इंद्रजीत, दिनेश कार्तिक, शाहरुख़ खान, जगदीशन कौशिक, आर साई किशोर, एम मोहम्मद, एम सिद्धार्थ, रघुपति सीलाम्बरासन
मैच डिटेल
मैच - Baroda vs Tamil Nadu
तारीख - 14 दिसंबर 2021, 9 AM IST
स्थान - केसीए ग्राउंड, मंगलापुरम
पिच रिपोर्ट
केसीए ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा और 260-270 का स्कोर मैच जीतने वाला साबित हो सकता है। तमिलनाडु और बड़ौदा का यह इस मैदान पर पहला मैच है।
BRD vs TN के बीच Vijay Hazare Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: दिनेश कार्तिक, केदार देवधर, आदित्य वाघमोड़े, बाबा इंद्रजीत, शाहरुख़ खान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, अतीत शेठ, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, लुकमान मेरीवाला
कप्तान - वॉशिंगटन सुंदर, उपकप्तान - क्रुणाल पांड्या
Fantasy Suggestion #2: दिनेश कार्तिक, केदार देवधर, भानु पनिया, बाबा इंद्रजीत, शाहरुख़ खान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, अतीत शेठ, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, रघुपति सीलाम्बरासन
कप्तान - दिनेश कार्तिक, उपकप्तान - अतीत शेठ