क्रिकेट ऑल स्टार्स के अगले संस्करण में खेलेंगे ब्रेंडन मैकलम

शेन वॉर्न और सचिन तेंदुलकर की अगुआई में पिछले वर्ष अमेरिका में क्रिकेट ऑल स्टार्स टूर्नामेंट खेला गया था उसे एक बार फिर विश्व के सभी हिस्सों में पहुंचाया जाएगा। इस टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी। 2017 में एक बार फिर कुछ नए चेहरे इसमें दिखेंगे। पिछले वर्ष काफी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए थे तथा एक बार फिर वे इसमें खेलते हुए नजर आएंगे। कुमार संगकारा, मैथ्यु हैडेन, माइकल वॉन, वसीम अकरम, आदि खिलाड़ियों में जमकर मुक़ाबला देखने को मिला था। इस सूची में केविन पीटरसन, ब्रेंडन मैकलम, मिचेल जॉनसान जैसे नाम भी जुड़ने को तैयार हैं। यह खिलाड़ी भी अगले वर्ष अमेरिका में होने वाली इस प्रतियोगिता में दिखेंगे। वॉर्न के अच्छे दोस्त और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने अपना नाम इस सीरीज के लिए कन्फ़र्म किया है। पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग भी इसमें खेलेंगे। पिछले वर्ष अमेरिका के न्यूयॉर्क, होस्टन और लॉस एंजेल्स में मैच हुए थे। पहले दो मैच कम स्कोर वाले होने के बाद अंतिम मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से रनों का अंबार लगा था, जिसमें दोनों तरफ से 200 से अधिक रनों का स्कोर बना। इस प्रतियोगिता में वॉर्न्स वॉरियर्स ने सचिन्स ब्लास्टर्स को 3-0 से हराया था। इस सीरीज को देखने के लिए तीनों मैचों में भरपूर दर्शक जुटे थे और ऐसा ही एक बार फिर अगले वर्ष होने वाली सीरीज में भी होने की उम्मीद है। ऑल स्टार्स की तरह मास्टर्स चैम्पियंस लीग भी आयोजित हुई थी जिसमें वीरेंदर सहवाग, ब्रेट ली, ग्रेम स्मिथ को खेलते हुए देखा गया था। यह टूर्नामेंट शारजाह में आयोजित किया गया था। 2017 ऑल स्टार्स में खेलने वाले खिलाड़ी इस प्रकार है शेन वॉर्न, जैक्स कैलिस, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, ब्रेंडन मैकलम, ग्लैन मैक्ग्राथ, वसीम अक्रम, रिकी पोंटिंग, शोएब अख्तर, कुमार संगकारा महेला जयवर्धने, माइकल क्लार्क, ग्रेम स्मिथ, शॉन पोलक, माइकल वॉन, मिचेल जॉनसन, मैथ्यु हैडेन, एडम गिलक्रिस्ट, ग्रीम स्वान, जॉन्टी रोड्स, डेनियल विटोरी, डैरेन गॉफ, एंड्रू साइमंडस, एलेन डोनाल्ड और स्टीफन फ्लेमिंग।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now