क्रिकेट दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल बनता चला जा रहा है। खास कर जबसे टी20 का चलन शुरू हुआ है लोग क्रिकेट के दीवाने हो गए हैं। भारत में आईपीएल का जलवा सिर चढ़ कर बोलता है और दुनिया के बड़े से बड़े खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने को बेचैन रहते हैं। आईपीएल की तरह ही अब खिलाड़ी दूसरे देशों में होने वाली टी-20 लीग में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। ऐसा ही कुछ सामने आया जब न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम और इंग्लैंड के सीमित ओवरों के मौजूदा कप्तान इयोन मोर्गन पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दूसरे सीज़न में खेलने के लिए तैयार हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने खुद को पीएसएल ड्राफ्ट के लिए उपलब्ध बताया है। नए खिलाड़ियों के आगमन पर, पीएसएल के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा “मैकुलम और मोर्गन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के जाने माने खिलाड़ियों में से हैं। उनके टीम में आने से न सिर्फ टीम को उनके खेल अनुभव का फायदा मिलेगा बल्कि टीम को उनके कप्तानी अनुभव का भी फायदा होगा। इसके बाद सेठी ने आगे ये भी कहा कि इस लीग से कुछ और भी बड़े नाम जुड़ सकते हैं। जिस तरह पिछले सीज़न में क्रिस गेल, केविन पीटरसन, ड्वेन ब्रावो और शेन वाटसन जैसे खिलाड़ी इस लीग से जुड़े थे। "जबसे हमने इन दो बड़े खिलाड़ियों का नाम पीएसएल से जुड़ने पर ऐलान किया है उसके बाद कई बड़े नाम इस लीग से जुड़ने आए हैं। अब ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि इन बेहतरीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में किस तरह से लिया जाता है”: नजम सेठी इस लीग का दूसरा सीज़न फरवरी 2017 में शुरू होगा। जिसमें हर फ्रेंचाईजी की सैलरी बढ़कर 1.2मिलियन डॉलर हो गई है। ड्राफ्ट में सबसे ज़्यादा देखने वाली बात ये होगी कि लाहौर कलंदर्स किस तरह से टीम चुनेंगे क्योंकि उन्होंने अपना पहला सीज़न सबसे आखिरी स्थान पर खत्म किया था।