मिचेल स्टार्क दुनिया के महान बॉलर बन सकते हैं: ब्रैंडन मैक्कलम

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम का मानना है कि मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड 2015 में उनके खिलाफ लाजवाब बॉलिंग की थी। मैक्कलम के मुताबिक स्टार्क दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक बन सकते हैं। मिचेल स्टार्क साल 2011 से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में अंदर बाहर रहे हैं लेकिन 2015 के वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी और 22 विकेट अपने नाम किए। उन्हें वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए ब्रैंडन मैक्कलम ने कहा, "वर्ल्ड कप फाइनल में मिचेल स्टार्क लाजवाब थे। जब कोई आप से अच्छा हो तो आप ये बात मानने में गर्व तो नहीं होगा, लेकिन यही क्रिकेट की खूबसूरती है। फाइनल में मैंने अच्छा खेलने की कोशिश की लेकिन स्टार्क ने उस दिन अच्छी बॉलिंग की। जब वो लय में होते हैं तो उनको खेलना काफी मुश्किल हो जाता है। 34 साल के ब्रैंडन मैक्कलम ने कहा कि स्टार्क कद काठी में काफी अच्छे बॉलर हैं। वो 150 से ज्यादा की स्पीड से गेंद को स्विंग करा सकते हैं। हालांकि मैक्कलम ने स्टार्क को दुनिया के बेहतरीन गेदंबाजों की लिस्ट में शामिल नहीं किया क्योंकि उन्होंने अभी सिर्फ 25 टेस्ट ही खेले हैं। बैज के नाम से मशहूर मैक्कलम को लगता है कि स्टार्क को लंबे समय तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी वो महान बॉलर बन पाएंगे। बैज ने कहा, "काफी सारे खिलाड़ी हुए हैं जिनका प्रभाव थोड़े समय के लिए रहा है। मैं आने वाले सालों में मिचेल स्टार्क को उभरते हुए देखना चाहूंगा। अगर वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हु रहे तो वो दुनिया के सबसे अच्छे बॉलरों में शुमार हो जाएंगे। मैक्कलम ने स्टार्क की तुलना दूसरे महान बॉलरों से करते हुए कहा, "मिचेल जॉनसन और ब्रैट ली ने कई सालों तक अच्छा प्रदर्शन किया। जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉल लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। मिचेल स्टार्क के पास काफी हुनर है"। मिचेल स्टार चोट की वजह से आईपीएल 9 में नहीं खेल पाए थे। मिचेल स्टार्क ने वापसी करने के बाद अच्छी बॉलिंग की है और विकेट भी झटके हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now