आईपीएल 2016 में ड्रग टेस्ट में फेल होने को लेकर ब्रेंडन मैकलम ने दिया बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग 2016 के सीजन में ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने बड़ा बयान दिया है। मैकलम ने पॉजिटिव ड्रग टेस्ट की अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं था। न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट स्टफ डॉट को डॉट न्यूजीलैंड से बातचीत में मैकलम ने कहा कि उन्हें अस्थमा की बीमारी थी और उस वक्त दिल्ली में प्रदूषण की मात्रा काफी ज्यादा थी। इसी वजह से उन्होंने अपनी दवाई की मात्रा बढ़ा दी थी। उन्हें अपनी दवा की सामान्य खुराक से अधिक का सेवन करना पड़ा था।इसकी वजह से उनके मूत्र के नमूने में 'सॉलबुटामोल' की मात्रा अधिक पाई गई। मैकलम ने कहा कि उन्हें हर प्रकार की सूचना और जानकारी देने के लिए एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। हम इन सब चीजों से गुजरे और सब साफ होने से खुश हैं। मैकलम ने कहा कि मैं इसे एक असफल ड्रग टेस्ट के रूप में नहीं देख रहा हूं। मुझे किसी चीज के लिए सफाई देने या पुष्टि करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि उस समय अपने स्वास्थ्य के लिए मुझे दवा की मात्रा बढ़ाने की जरुरत थी और इसके लिए उन्हें कोई पछतावा नहीं है। गौरतलब है ब्रेंडन मैकलम साल 2016 के आईपीएल सीजन में गुजरात लॉयंस की टीम का हिस्सा थे। सुरेश रैना उस वक्त टीम के कप्तान थे। उस घटना के बाद मैकलम के डॉक्टरों और वकीलों ने उनके दवा लेने की सही वजह बताई थी जिसके बाद 2017 में उनको क्लीन चिट मिल गई थी। हालांकि मैकलम ने अपनी तरफ से उस पर कोई बयान नहीं दिया था लेकिन अब उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है। आपको बता दें 11वें सीजन में ब्रेंडन मैकलम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे। हालांकि इस सीजन वो कुछ खास नहीं कर पाए और इसी वजह से उन्हें पूरे मैच में खेलने का मौका भी नहीं मिला। देखना है अगले सीजन उनका प्रदर्शन किस तरह का रहता है।

Edited by Staff Editor