न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के कोच बन सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मैक्कलम का नाम भी चर्चा में है और उन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है।
इससे पहले ये खबरें आई थीं कि गैरी कर्स्टन को इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कोच बनाया जा सकता है। गैरी कर्स्टन केवल एक ही फॉर्मेट में कोचिंग करना चाहते हैं, इसीलिए उन्हें टेस्ट फॉर्मेट की जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं वनडे और टी20 टीम का कोच ब्रेंडन मैक्कलम को बनाया जा सकता है।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रेंडन मैक्कलम इंग्लैंड टीम के विशलिस्ट में जुड़ गए हैं और वो कोच बनने के दावेदार हैं। इंग्लैंड के नए मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा कि लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में कोच बनाने का फैसला वो कप्तान इयोन मोर्गन की सलाह पर ही लेंगे। उन्होंने कहा,
इयोन मोर्गन से मैं कई सारे मुद्दों पर बात करूंगा। उन्हें पता है कि टीम की जरूरतें क्या हैं और वो कई सारे कोच के बारे में जानते हैं। इसलिए उनकी सलाह पर ही कोई फैसला लिया जाएगा।
ब्रेंडन मैक्कलम के पास कोचिंग का काफी अनुभव है
गैरी कर्स्टन की ही तरह ब्रेंडन मैक्कलम के पास भी कोचिंग का काफी अनुभव है। इस वक्त आईपीएल में वो दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच हैं। पिछले सीजन उनकी कोचिंग में टीम ने फाइनल तक का सफर भी तय किया था। इसके अलावा वो कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपनी कोचिंग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को टाइटल जिता चुके हैं।
ब्रेंडन मैक्कलम अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट को पूरी तरह से चेंज करने का श्रेय उनको ही जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई विस्फोटक पारियां खेली थी।