मैं क्रिस क्रेन्स को कभी माफ़ नहीं करूंगा: ब्रेंडन मैकलम

पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने बुधवार को अपने साथी पूर्व खिलाड़ी क्रिस क्रेन्स के विरुद्ध जो बयान दिया उससे सारे क्रिकेट जगत में सनसनी फैली हुई है। मैकलम द्वारा दिए गए कड़े बयान पर सभी की निगाहें जा अटकी हैं। हाल ही में मैकलम की आत्मकथा प्रकाशित होने वाली है जिससे पहले उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए इस बात का ज़िक्र किया। मैकलम का कहना है कि उन्होंने जो किया उसका उन्हें ज़रा भी पछतावा नहीं है। “चाहे लोग मुझपर यकीन करें या ना करें मुझे फर्क नहीं पड़ता, ये किसी के गुनाहगार होने या न होने से भी मतलब नहीं रखता, बात बस अपने-अपने नज़रिए की है और मुझे जो सही लगा वो मैंने किया”: मैकलम मैकलम ने ये भी कहा कि “वो कई लोगो के हीरो भी रहे हैं, पर मेरा ऐसा मानना है कि जब आप अपने हीरो से मिलते हैं तो वो कभी कभार खतरनाक भी हो सकता है”। मैकलम ने ये भी कहा था कि क्रेन्स ने साल 2008 में उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए उकसाया था। बैज़ ने जिसपर ये भी कहा कि मुझी समझ नहीं आरहा था कि मैं करूँ तो क्या करूँ। न्यूजीलैंड टीम के एक बड़े ऑलराउंडर रहे केर्न्स को क्रिकेट समर्थक उनके लम्बे छक्कों की वजह से याद किया करते हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद केर्न्स ने दुबई में हीरा व्यापार का काम शुरू किया और उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेल क्रोसर को अपना जीवन साथी बनाया। दो साल बाद केर्न्स ने आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी पर मानहानि का दावा भी किया। कुछ समय बाद साल 2014 में इंग्लैंड में झूठा साक्ष्य प्रस्तुत करने पर जुर्माना लगा। फिलहाल केर्न्स काफी ग़रीबी की मार झेल रहे हैं। केर्न्स ने अपने वनडे करियर में 215 मैच खेलते हुए 4950 रन बनाये हैं और 201 विकट भी लिए हैं वहीँ 62 टेस्ट में केर्न्स के नाम 3320 रन हैं और 218 विकेट भी दर्ज है। गुरुवार को मैकलम की आत्मकथा प्रकाशित होने जा रही है जिसपर फैन्स के साथ साथ और भी कई लोगों की नज़रें होंगी। साथ ही साथ मैकलम का ये भी कहना है कि कोर्ट में उनके और क्रेन्स के बीच आये सच को वो अभी तक समझ नहीं पाए हैं।