पिछले एक वर्ष से चला आ रहा सर्वकालिक एकादश चुनने का दौर जारी है। न्यूजीलैंड के महान कप्तानों में से एक ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी ऑल टाइम एकादश का चयन किया है, जिसमें कई दिग्गज क्रिकेटरों को जगह मिली है। ब्रेंडन मैकुलम की टीम में अधिकांश आक्रामक खिलाड़ियों को जगह मिली है। पूर्व कीवी कप्तान ने अपनी टीम में सचिन तेंदुलकर के रूप में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी को जगह दी। मैकुलम की टीम में ऑस्ट्रेलिया के चार, वेस्टइंडीज के तीन, न्यूजीलैंड के दो और दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। पिछले एक वर्ष से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी ऑल टाइम एकादश का चयन किया है। इसमें कई पूर्व दिग्गजों तथा मौजूदा खिलाड़ियों ने ड्रीम टीम का ऐलान किया। हाल ही में रिकी पोंटिंग और एलिस्टर कुक भी अपनी ऑल टाइम इलेवन की घोषणा कर चुके हैं। मैकुलम ने अपनी ऑल टाइम एकादश में ओपनिंग की जिम्मेदारी क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर के कंधों पर सौंपी है। दोनों ही शीर्ष क्रम के धाकड़ बल्लेबाज है और इसमें कोई शक नहीं कि वह किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने में माहिर हैं। तीसरे नंबर के लिए मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग को चुना है। वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स को मैकुलम ने अपनी टीम का कप्तान चुना है। ऑलराउंडर और विकेटकीपर के लिए मैकुलम ने क्रमशः जैक्स कैलिस और एडम गिलक्रिस्ट को चयन किया है। तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के कंधों पर होगी। बोल्ट और साउदी को शामिल करने की असली वजह मैकुलम ने बताई कि इन दोनों ने न्यूजीलैंड के क्रिकेट स्तर को नई उचाइयां प्रदान की है। महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न मैकुलम की टीम के एकमात्र स्पिनर हैं। ब्रेंडन मैकुलम की ऑल टाइम एकादश इस प्रकार है : क्रिस गेल, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, विव रिचर्ड्स (कप्तान), जैक्स कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट, मिचेल जॉनसन, शेन वॉर्न, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।