पहली बार बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलेंगे ब्रेंडन मैकलम

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम एक और लीग में हिस्सा लेने को तैयार हैं। इस बार वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में नजर आएंगे। 36 वर्षीय मैकलम ने बीपीएल में रंगपुर राइडर्स की टीम के साथ करार किया है और 2017 के सीजन में वो पहली बार इस लीग में खेलते नजर आएंगे। रंगपुर राइडर्स की फ्रेंचाइजी वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल से भी बातचीत कर रही है कि क्या वो प्रतियोगिता के शुरुआती स्टेज में उपलब्ध रहेंगे या नहीं। मैकलम के साथ करार के बारे में पुष्टि करते हुए रंगपुर राइडर्स के चीफ एग्जीक्यूटिव इश्तियाक सादेक ने कहा कि 'ग्लोबल 20लीग नहीं हो रहा है इसलिए ब्रेंडन मैकलम 15 नवंबर से उपलब्ध रहेंगे। हमने उनके साथ करार किया है'। उन्होंने कहा कि जहां तक गेल की बात है तो वो 5 या 6 मैच के बाद आना चाहते हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि वो थोड़ा पहले ही टीम को ज्वाइन कर लें। वो निश्चित रुप से आएंगे लेकिन हम कोई स्पष्ट तारीख नहीं बता सकते हैं कि वो कब से टीम के साथ जुड़ जाएंगे। गौरतलब है संन्यास लेने के बाद से ही मैकलम दुनिया भर के टी20 लीग में खेल रहे हैं। 2017 के कैरेबियन प्रीमियर लीग में उन्होंने 10 मैचों में 55.83 की औसत से 335 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165.84 का रहा। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान रहा। मैकलम नवंबर से शुरु होने वाले ग्लोबल टी20 लीग में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन अब इस लीग का आयोजन अगले साल होगा। इसलिए बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजीज ने यहां से खाली होने वाले कई खिलाड़ियों के साथ करार करना शुरु कर दिया है। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इससे पहले बीपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। बरिसल बर्नर्स और ढाका ग्लेडियटर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। बीपीएल का 2017 संस्करण 4 नवंबर से शुरु होगा ये 4 चरणों में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor