न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 मुकाबले सिर्फ वर्ल्ड कप तक सीमित हो। डेली मिरर ने इसकी जानकारी दी। फिलहाल कैरीबियाई प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे मैकुलम ने साथ ही माना कि आप सिर्फ "किराए की बंदूक" नहीं हो सकते और उन्होंने टूर्नामेंट में अपने सफल होने का भरोसा भी दिलाया। 34 वर्षीय मैकुलम इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बोथम से मौजूदा समय में क्रिकेट की स्थिति और कैसे वर्ल्ड कप ने न्यूजीलैंड में क्रिकेट का मंच बढ़ाया, के बारे में बात कर रहे थे। यह जोड़ी खेल के अलग-अलग प्रारूपों के गुणों पर बात कर रही थी। इयान बोथम ने कहा, 'मेरे ख्याल से पिछले वर्ल्ड कप ने 50 ओवर क्रिकेट को दोबारा नक्शे पर ला दिया है। मेरी नजर में टेस्ट क्रिकेट बादशाह है और टी20 सोने पे सुहागा है, लेकिन प्रमुख कार्यक्रम नहीं है। मैकुलम ने बोथम के विचारों पर सहमती जताई। पूर्व कीवी कप्तान ने कहा, 'मैं यह कहना चाहूंगा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में ही खेला जाए और बाकी विश्व के क्लब प्रतिस्पर्धा तक ही खेले जाए। उन्होंने आगे कहा 'टेस्ट क्रिकेट सबसे ऊपर है जिसे हम न्यूजीलैंड में प्रभाव में लाने का प्रयास कर रहे हैं। टी20 लीग कड़ी मेहनत का परिणाम है तो आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लाना चाह रहे हैं और मुझे लगता है कि कुछ लोगों की नजरें उसमे भटक जाती हैं।' 2016 में मैकुलम चार अलग-अलग क्लबों से खेल चुके हैं। बिग बैश लीग में वह ब्रिस्बेन हीट की तरफ से, आईपीएल में गुजरात लायंस, इंग्लैंड में मिडलसेक्स और अब सीपीएल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं। फिर भी उनका मानना है कि कम समय में अलग प्रभाव बनाना बहुत मुश्किल है। मिडलसेक्स की तरफ से अपने आखिरी टी20 मैच में 57 गेंदों में 87 रन बनाने से पहले मैकुलम पिछली चार पारियों में 6,16,16 और 7 रन ही बना सके थे।