ब्रैंडन मैक्कलम ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी, कई बड़े दिग्गजों के नाम गायब

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का एलान किया। उनकी ऑफिशियल टीम लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट की गई। इसमें मैक्कलम ने उन खिलाड़ियों को शामिल है, जो उनके साथ या उनके खिलाफ खेले हैं। मैक्कलम ने अपनी टीम का कप्तान विव रिचर्ड्स को बनाया है। सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल को ओपनर्स के तौर पर रखा गया। तीसरे नंबर पर रिकी पोन्टिंग, चौथे नंबर पर लारा, 5वे पर विव रिचर्ड्स, जैक कैलिस को बतौर ऑल राउंडर 6ठें नंबर जबकि एडम गिलक्रिस्ट को 7वें नंबर पर रखा गया है। मैक्कलम की टीम में विराट कोहली, धोनी, एबी डीविलियर्स जैसे स्टार्स के नाम नहीं है। मौजूदा समय में विराट और एबी टॉप ऑर्डर के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं। लिस्ट में उनका नाम न होना काफी सरप्राइजिंग है। ब्रैंडन मैक्कलम की टीम में मिचेल जॉनसन, ट्रैंट बोल्ट, टिम साउदी और तेज गेंदबाज शामिल किया गया है, जबकि शेन वॉर्न को बतौर स्पिनर टीम में जगह दी गई है। इस टीम का एलान ओइन मॉर्गन द्वारा की गई टीम के बाद किया गया है। मॉर्गन ने अपनी टीम में सचिन को जगह नहीं दी थी। मैक्कलम हाल ही में एमसीसी स्प्रिट ऑफ क्रिकेट लैक्चर में अपने बयान को लेकर चर्चा में आए थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि आईसीसी भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सही कदम नहीं उठा रहे हैं।

Ad
youtube-cover
Ad
ब्रैंडन मैक्कलम की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन:

क्रिस गेल, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, विव रिचर्ड्स, जैक कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट, मिचेल जॉनसन, शेन वॉर्न, टिम साउदी, ट्रेंट बॉल्ट

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications