ज़हीर खान थे एक महान गेंदबाज़: ब्रेट ली

विश्व जगत में क्रिकेट काफी तेज़ी से लोकप्रिय हो गया है। इस खेल ने न जाने कितने महान खिलाड़ियों को दुनिया के सामने लाकर रख दिया। बल्ले और गेंद के बीच इस महान युद्ध ने कई बड़ी प्रतिभाओं को जन्म दिया जिनमें भारत के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान भी शामिल हैं। ज़हीर ने अपने करियर में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए भारत को ना जाने कितने मैच जिताए होंगे। अपने करियर मे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ज़हीर खान ने भारतीय गेंदबाजी की कमान भी संभाली और दूसरे गेंदबाजों को काफी कुछ सिखाया भी। ज़हीर के इस लाजवाब प्रदर्शन से टीम इंडिया ने बहुत सारी ऊंचाइयों को छुआ है। भारतीय टीम के इस तेज़ गेंदबाज़ ने जब क्रिकेट जगत को अलविदा कहा तो भारतीय समर्थक सकते में पड़ गए थे। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद ज़हीर टीम के पास किसी न किसी वजह से भी जुड़े रहे और युवा गेंदबाजों को अपने अनुभव का फायदा भी पहुँचाया। इसमें कोई शक नहीं कि ज़हीर भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक थे और ऐसा ही कुछ मानना है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली का। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ली मौजूदा दौर में भारत के तमिलनाडू में चल रहे तमिलनाडू प्रीमियर लीग की एक टीम के साथ जुड़े हुए हैं। ली टीएनपीएल की एक टीम कांची वॉरियर्स के हेड कोच के रूप में कार्यरथ हैं। इसी दौरान ली ने न्यूजीलैंड की गेंदबाज़ी जोड़ी ट्रेंट बोल्ट और टिम साऊदी की भी जमकर तारीफ की। इसके ठीक बाद ली ने ज़हीर खान की तारीफ के पुल बांधना शुरू कर दिया। ली ने ज़हीर खान की स्विंग गेंदबाज़ी की काबिलियत को सराहा। “वो एक महान गेंदबाज़ थे, उन्हें गेंद को स्विंग कराने में महारत हासिल है, उसके साथ साथ उनकी पास गेंद की गति को कम करना और कई तरह की विविधताएं भी है। येही एक वजह है कि वो हम परिस्थिति में सफल रहते हैं”: ब्रेट ली ज़हीर खान को साल 2008 में विज़डेन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर का भी पुरस्कार मिला चुका है और उन्हें साल 2011 में अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।