रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खत्म होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। लेजेंड्स लीग में ब्रेट ली मणिपाल टाइगर्स टीम का हिस्सा होंगे जिसमें मोहम्मद कैफ और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
ब्रेट ली ने हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स की तरफ से हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पांच विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। ब्रेट ली का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था। वो लीग स्टेज में तीन मैचों में तीन ही विकेट ले पाए थे और सेमीफाइनल मुकाबले में एक भी विकेट नहीं ले पाए।
लेजेंड्स लीग के दूसरे सीजन में वापसी करके मुझे काफी खुशी हो रही है - ब्रेट ली
मणिपाल टाइगर्स टीम का परफॉर्मेंस अभी तक काफी खराब रहा है। टीम को पांच मैचों में सिर्फ एक ही जीत मिली है और अंक तालिका में वो सबसे निचले पायदान पर रहे हैं। टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। हालांकि ब्रेट ली के आने से टीम की गेंदबाजी मजबूत होगी। ब्रेट ली ने कहा,
लेजेंड्स लीग में खेलने का अनुभव काफी शानदार रहा है। ओमान में खेला गया पहला सीजन बेहतरीन रहा था और दूसरे सीजन के लिए वापसी करके मैं काफी खुश हूं। टीम में आने के बाद क्रिस गेल से मेरी बातचीत हुई। कई सारे पूर्व विरोधी प्लेयर्स के साथ खेलना काफी अच्छा अनुभव रहेगा।
आपको बता दें कि मणिपाल टाइगर्स ने रिकार्डो पॉवेल (96) और कोरी एंडरसन (39) की बेहतरीन पारियों के दम पर शनिवार को जोधपुर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के अपने अंतिम लीग मैच में इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से हरा दिया लेकिन बावजूद इसके वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। टाइगर्स अब बाहर हो गए हैं जबकि कैपिटल्स, भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात की टीमें प्लेऑफ के लिए आगे निकल चुकी हैं।