विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज़: ब्रैट ली

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार ब्रेट ली मैदान पर अपनी फास्ट बॉलिंग और आक्रामकता के लिए जाने जाते थे, मैदान से बाहर उनका स्वभाव बिल्कुल उलट है। सभी फॉर्मेटो में वो ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। अब ब्रैट ली का ध्यान युवा प्रतिभाओं को सामने लाना है। ब्रैट ली तमिलनाडू प्रीमियर लीग में रूबी कांची वॉरियर्स के मैंटोर बने हुए हैं। ब्रैट ली देश के कुछ उभरते हुए क्रिकेटरों के साथ काम करने के इच्छुक हैं। मीडिया से रूबरु होते हुए ब्रैट ली ने क्रिकेट से जुडे काफी सारे मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में विराट कोहली उनके पसंदीदा बैट्समैन है। ब्रैट ली ने कहा, "विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। मैं विराट कोहली से काफी ज्यादा प्रभावित हूं। जिस तरह से वो खेलते हैं, वो अपने आप में शानदार है। आक्रामकता उनके चेहरे पर झलकती है, जिस पर उनका कंट्रोल है। वो गेम को लेकर काफी पैशनेट हैं और वो टीम को खुद से पहले रखते हैं। उनकी तकनीक भी लाजवाब है"। दुनिया के सबसे तेज बॉलर्स में शुमार ब्रैट ली ने कहा, "अगर आप आज से कुछ साल पहले उन्हें देखते तो ऑफ स्टम्प से बाहर जाती हुई बॉलों को वो छेडते थे, जिससे वो उन्हें आउट करना आसाना था। लेकिन अब उन्होंने इसमें सुधार किया है और वो इस तरीके से आउट नहीं होते। उन्होंने अपने टैक्नीक में काफी सुधार किया है। वो फ्रीडम के साथ बैटिंग करते हैं। मैं उनकी तारीफ करते हुए नही थकता, वो शानदार फॉर्म में हैं और उनको बैटिंग करते देखना अच्छा अनुभव है। ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका में खराब प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए ली ने कहा, "ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धीमी विकेटों पर खेलने का अनुभव नहीं है। आप उम महाद्वीप में जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही अनुभव मिलेगा"। "खिलाड़ियों को स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरुरत है। उसकी वजह से खिलाडियों का शॉट सिलेक्शन काफी अहम हो जाता है। अगर बल्लेबाज स्वीप खेलकर आउट हो रहा है, तो उसे ध्यान देने की जरुरत है।

Edited by Staff Editor