टेस्ट में नंबर-1 बन सकती है टीम इंडिया : ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पास टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंचने का शानदार मौका है। उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में उपमहाद्वीप का दौरा करने वाले तीनों देशों को हराकर टीम इंडिया शीर्ष पर आसानी से पहुंच सकता है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे जहां उन्होंने बताया कि भारतीय टीम अभी संतुलित है और साथ ही उसकी तुलना 'बस' से की। ली ने कहा कि खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने के लिए सही जगह पर बैठना जरुरी है। उन्होंने आगे कहा, 'बल्लेबाजी क्रम की परेशानी हल हो चुकी है, लेकिन इस सत्र में गेंदबाजी सबसे महत्वपूर्ण होने साबित होगी। गेंदबाज ही भारत को मैच और सीरीज जीत दिला पाएंगे।' ली ने साथ ही कहा कि उन्हें हमेशा भारत में खेलना सबसे कठिन लगा। 39 वर्षीय ने कहा, 'निजी तौर पर मेरे लिए भारत में क्रिकेट खेलना सबसे कठिन रहा। अगर आप यहां (भारत) में सीरीज जीतते हैं तो इसका मतलब है कि आपने महानता हासिल कर ली है। मुझे लगता है कि स्टीवन स्मिथ का भी यही विचार होगा। एशेज एक अलग अनुभव है, लेकिन भारत में जीतना विदेशी खिलाड़ी के लिए सबकुछ है।' तेज गेंदबाज को भारतीय टीम के बारे में करने के दौरान 'हम' कहते सुना गया। जब उनसे पूछा गया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के टेस्ट जीतने की क्या संभावना है तो ली ने कहा कि 'हम' टेस्ट जीतने के प्रबल दावेदार हैं। रहाणे महत्वपूर्ण : लक्ष्मण महान भारतीय ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान कपिल देव तथा पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी ली के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे और दोनों ने भारतीय बल्लेबाजी के बारे में अपने विचार प्रकट किए। देव ने टेस्ट क्रिकेट की तारीफ करते हुए कहा कि दर्शकों की नजरिये से भी लंबा प्रारूप अब रुचिकर हो रहा है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को विश्व (भारत और विदेश) में भारतीय टीम की सफलता का प्रमुख किरदार बताया है। लक्ष्मण ने कहा, 'रहाणे ऐसे खिलाड़ी हैं जिसकी टीम इंडिया को हर मैच में जरुरत है। वह युवाओं के लिए आदर्श हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने निरंतर रन बनाए और आखिरकार उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका मिला।' इसके साथ ही लक्ष्मण ने मौजूदा समय में अश्विन को भारत का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि अगर भारत को 5 दिन में 20 विकेट निकालना है तो अश्विन अहम भूमिका निभाएंगे। कपिल डेव ने कहा कि भारत को घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर मैच जीतना चाहिए। उन्होंने कहा, 'किसी भी देश के लिए जरुरी है कि वह घरेलू परिस्थिति का लाभ उठाए क्योंकि मेहमान टीम के लिए यह अलग तरह की चुनौती होती है। आपको विश्व में हर जगह टर्निंग पिच नहीं मिलेंगी, इसलिए हर देश की घरेलू टीम को जरुरत है कि वह वैसी पिच तैयार कराए जो उनकी टीम को रास आए।' भारत को आगामी सत्र में 13 टेस्ट, 8 वन-डे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना है और उसका लक्ष्य तीन प्रारूपों में शीर्ष स्थान पर पहुंचने का होगा।