भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली (Brett Lee) ने अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि उमरान मलिक को अभी रेस्ट नहीं देना चाहिए, बल्कि जितना हो सके उतना खिलाना चाहिए। उनको मैनेज करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि हर एक मुकाबले में उन्हें खिलाओ।
उमरान मलिक की अगर बात करें तो बेहद कम समय में ही वो अपनी रफ्तार से पूरी दुनिया में छा गए हैं। उन्होंने आईपीएल में 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा के रफ्तार से गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया था। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी और भारत के लिए सबसे तेज गेंदबाज बनने की उपलब्धि अपने नाम की थी। उनके आस-पास भी कोई नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वो भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि ब्रेट ली का मानना है कि उमरान को हर एक मुकाबले में खिलाया जाना चाहिए।
ज्यादा खिलाने से ही उमरान मलिक और बेहतर बन सकते हैं - ब्रेट ली
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा "उमरान मलिक एक बेहतरीन बॉलर हैं और उनके पास स्पेशल टैलेंट है। अगर उनके वर्कलोड को सही से मैनेज किया जाए तो फिर वो बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। मेरे हिसाब से उनके अंदर तीनों ही फॉर्मेट्स में खेलने की क्षमता है। हमें सही तरह से उन्हें मैनेज करना चाहिए और उमरान को सही से मैनेज करने का तरीका ये है कि उन्हें जितना हो सके खिलाया जाए और गेंदबाजी करने दी जाए। हर दूसरे गेम में उन्हें रेस्ट नहीं देना चाहिए। उन्हें जिम में जाकर ज्यादा भार मत उठाने दीजिए। जिम में उमरान को हल्का वजन उठाना चाहिए और ये काफी जरूरी है। उन्हें अपनी स्प्रिंटिंग पर ध्यान देना चाहिए।'