"ब्रेट ली की स्पीड तुम्हारे डैड के कार से ज्यादा तेज है" - सीएसके के स्टार प्लेयर ने किया मजेदार बातचीत का खुलासा

डेवोन कॉनवे (Photo Credit - IPLT20)
डेवोन कॉनवे (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने बचपन में साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर नील मैकेंजी के साथ फोन पर हुई मजेदार बातचीत के बारे में बताया है। कॉनवे के मुताबिक जब फोन कॉल पर उन्होंने मैकेंजी से ब्रेट ली (Brett Lee) के बारे में पूछा तो उन्होंने जबरदस्त जवाब दिया।

दरअसल डेवोन कॉनवे का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था और अपना करियर भी उन्होंने वहीं से शुरू किया था। इसके बाद वो न्यूजीलैंड चले गए। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कॉनवे ने अपने आइडल नील मैकेंजी के साथ बचपन में हुई मजेदार बातचीत के बारे में बताया। उन्होंने कहा,

मेरे पिता फुटबॉल कोच थे और वो एक युवा फुटबॉल टीम की कोचिंग कर रहे थे। उस टीम में नील मैकेंजी नाम का एक प्लेयर भी था। वो शायद टीम का सबसे बेस्ट प्लेयर था। जब साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंने अपना डेब्यू किया तो डैड ने मुझसे कहा कि वो उन्हें जानते हैं। डैड ने कहा कि मुझे उनका नंबर भी मिल गया है और मैं उन्हें कॉल कर सकता हूं। मैं काफी खुश था कि नील मैकेंजी से बात कर सकता हूं। उस समय मेरी उम्र 10 साल की थी।

मैकेंजी ने मुझे बताया कि ब्रेट ली वास्तव में कितने तेज हैं - डेवोन कॉनवे

मैंने फोन किया और कहा कि हाय नील, मैं डेवोन कॉनवे बोल रहा हूं। मैं बस ये जानना चाहता था कि ब्रेट ली कितने तेज हैं। उन्होंने कहा कि वो आपके पिता की कार से भी तेज हैं। वो मुझे बता रहे थे कि ली कितनी तेज गेंद डालते हैं। मैं काफी भाग्यशाली रहा कि उनके साथ 10 साल बाद जोहांसबर्ग में खेलने का मौका मिला। उनके साथ बचपन में फोन पर बात करना, इतने सालों तक उन्हें अपना आदर्श मानना और फिर उनके साथ खेलना मेरे लिए काफी यादगार लम्हे हैं।

Quick Links