"चार-पांच खिलाड़ी हैं जो यह काम कर सकते हैं", भारत के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की आई प्रतिक्रिया 

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद भारत के अगले टेस्ट कप्तान की खोज जारी है
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद भारत के अगले टेस्ट कप्तान की खोज जारी है

भारत के अलगे टेस्ट कप्तान को लेकर दिग्गजों की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है और अब इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का नाम भी शामिल हो गया है, जो इस समय लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेल रहे हैं। ब्रेट ली के मुताबिक भारत के पास अगले टेस्ट कप्तान के विकल्प के रूप में 4-5 खिलाड़ी मौजूद हैं, जो यह भूमिका निभा सकते हैं।

भारतीय टीम के लिए विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद से अगले कप्तान की तलाश जारी है। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था।

ऐसे में अगले टेस्ट कप्तान के लिए मौजूदा वनडे और टी20 कप्तान रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। हालांकि भविष्य को ध्यान में रखते हुए केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को भी दावेदार बताया जा रहा है।

ब्रेट ली ने एएनआई से बात करते हुए कहा,

यह पूरी तरह से विराट कोहली का फैसला है। मेरा ध्यान बिग बैश लीग और निश्चित रूप से एशेज पर है। मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं कह सकता, यह पूरी तरह से विराट कोहली पर निर्भर है। मुझे लगता है कि चार-पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जो टेस्ट में ही भारत की अगुवाई कर सकते हैं, यह तो वक्त ही बताएगा। यह पूरी तरह से भारतीय मैनेजमेंट पर निर्भर है, चार-पांच खिलाड़ी हैं जो काम कर सकते हैं।

पैट कमिंस ने बहुत अच्छा किया है - ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को लेकर भी ब्रेट ने ली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। कमिंस ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली ही सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को यादगार एशेज जीत दिलाई। ली ने कहा,

पैट कमिंस ने एक कप्तान के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने साबित कर दिया है कि तेज गेंदबाज कप्तान हो सकते हैं। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar