ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुनी T20 World Cup 2022 की सर्वश्रेष्ठ XI, चार भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल 

ब्रेट ली ने एक भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को नहीं चुना
ब्रेट ली ने एक भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को नहीं चुना

T20 World Cup 2022 काफी रोमांचक रहा और इस टूर्नामेंट को समाप्त हुए एक हफ्ते का समय हो चुका है। टूर्नामेंट के समापन के बाद आईसीसी समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी सर्वश्रेष्ठ XI का चुनाव किया। इस कड़ी में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली का नाम भी शुमार हो गया है। ली ने कई जबरदस्त खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है। हालाँकि, उनकी टीम में उनके देश का कोई भी खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया। वहीं सेमीफाइनल में करारी हार झेलने वाली भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों को जगह मिली है।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपनी टीम के ओपनर्स के तौर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स और जोस बटलर को चुना है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कई बेहतरीन पारियां खेली थी और सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 170 रनों की साझेदारी कर भारत को एकतरफा हरा दिया था। आईसीसी ने भी अपनी XI में इन दोनों को बतौर ओपनर चुना था।

नंबर 3 और 4 के लिए ली ने भारत के विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को जगह दी है। वर्ल्ड कप में कोहली के बल्ले ने खूब धमाल मचाया था और उन्होंने चार अर्धशतक लगाते हुए सबसे ज्यादा 296 रन बनाये थे। वहीं सूर्यकुमार यादव भी टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने बीच के ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था।

हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को भी मिली जगह

इसके बाद न्यूजीलैंड को ग्लेन फिलिप्स का चयन हुआ है, जिन्होंने टूर्नामेंट में एक शतकीय पारी भी खेली थी। इसके अलावा ब्रेट ली के टीम में तीन ऑलराउंडर्स को जगह मिली है। इनमें भारत के हार्दिक पांड्या, पाकिस्तान के शादाब खान और इंग्लैंड के सैम करन हैं। करन को धाकड़ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।

ब्रेट ली ने टीम में दो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के रूप में पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और भारत के अर्शदीप सिंह को जगह दी है। इसके अलावा इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल और फाइनल में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले आदिल राशिद को बतौर स्पिनर शामिल किया है।

ब्रेट ली की सर्वश्रेष्ठ XI : एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, हार्दिक पांड्या, शादाब खान, सैम करन, शाहीन अफरीदी, अर्शदीप सिंह, आदिल राशिद।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar