भारत ने T20 World Cup भले नहीं जीता लेकिन उन्हें एक सुपरस्टार जरूर मिल गया, ब्रेट ली का बड़ा बयान

Nitesh
New Zealand v India - 3rd T20
सूर्यकुमार यादव को ब्रेट ली ने एक अहम सलाह दी है

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम भले ही टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीत पाई लेकिन उन्हें सूर्यकुमार यादव के रूप में एक बड़ा सुपरस्टार प्लेयर जरूर मिल गया।

सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो वो भारतीय टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वो टी20 वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने कई जबरदस्त पारियां टी20 वर्ल्ड कप में खेली थीं।

ब्रेट ली के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया कि वो कितने बड़े खिलाड़ी हैं। ब्रेट ली ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'हम सबको पता है कि भारत की टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपनी चमक जरूर बिखेरी। वो नए ग्लोबल टी20 सुपरस्टार हैं। पिछले 12-15 महीने उनके लिए काफी शानदार रहे हैं। बड़े स्टेज पर ऑस्ट्रेलिया की ग्रासी पिचों पर उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। वो टर्मिनेटर की तरह हैं और उनका शॉट सेलेक्शन एक चेस ग्रैंडमास्टर की तरह होता है।'

सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी में ना करें बदलाव - ब्रेट ली

ब्रेट ली ने एक अहम सलाह भी सूर्यकुमार यादव को दी। उनके मुताबिक सूर्यकुमार को अपनी बल्लेबाजी में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं करना चाहिए और इसी तरह से आगे भी बैटिंग करनी चाहिए।

उन्होंने कहा 'मेरे लिए सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप के हाईलाइट्स में से एक रहे। इसकी वजह ये थी कि उन्होंने लगातार एक ही एट्टीट्यूड के साथ बल्लेबाजी की। अगर आप ऐसे ही खेलते रहे तो फिर ना केवल ज्यादा से ज्यादा रन बनाएंगे बल्कि एक दिन भारत के लिए वर्ल्ड कप भी जीतेंगे। मेरी उनको सलाह यही है कि मैं उनको कोई भी सलाह नहीं दूंगा। वो जैसा खेल रहे हैं वैसे ही खेलते रहें और किसी तरह का कोई बदलाव ना लाएं।'

Quick Links

Edited by Nitesh