सचिन तेंदुलकर को बोल्ड करना मुझे हमेशा पसंद था: ब्रेट ली

पूर्व ऑस्ट्रेलिाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली, जिन्हें विश्व के सबसे तेज और खतरनाक गेंदबाजों में एक में भी गिना जाता था, उन्होंने हाल ही में कहा, "जो आवाज मुझे हमेशा से ही सुनने में सबसे ज्यादा पसंद थी, वो था मेरी गेंद का सचिन तेंदुलकर की विकटों पर लगना।" ब्रेट ली जोकि ग्लोबल हियरिंग प्रोजेक्ट के ब्रैंड एंबैसडर भी है, वो उसी सिलसिले में तिरुवनंतपुरम गए और वहां जाकर वो उन युवा बच्चों से मिले, जो सुनने की तकलीफ से झूझ रहे हैं। केरल सरकार के कोक्लियर इम्पलांटेशन प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए ब्रेट ली यहां आए हुए हैं। सचिन जब क्रिकेट खेलते थे तो उनका विकेट विरोधी टीम के लिए सबसे अहम होता था। यही वजह है कि इस बल्लेबाज़ के विकेट के लिए विरोधी टीम हमेशा से ही एक ख़ास रणनीति तैयार करती थी। ब्रेट ली और सचिन का सामना मैदान में कई बार हुआ है और लिटिल मास्टर ने बिंगा के खिलाफ बहुत सारे बटोरे। इसके बाद भी ली ने भी सचिन को कई बार आउट भी किया है। ली ऑस्ट्रेलिया के साथ- साथ भारत में भी काफी प्रसिद्ध हैं और उनके भारत में बहुत से फैंस हैं, यहां तक कि ली ने हिंदी मूवी में भी काम किया है और वो जिस संस्था के साथ जुडे हैं, उसके पीछे कारण उनके खुद के बेटे हैं, जोकि इसी तकलीफ से गुजर चुके हैं। अपने बेटे के बारे में ली ने कहा, "मेरे बेटे अब पूरी तरह से फिट हो चुका है और जिस तरह से अब और टेक्नोलोजी आ गई है उससे उम्मीद करता हूं कि किसी को भी यह बीमारी न हों।" इसके अलावा मजाकिया अंदाज में ली ने बच्चों से यह भी कहा कि जो आवाज उन्हें कभी भी पसंद नहीं थी, अंपायर द्वारा नो बॉल दिया जाना। आपको बता दें कि ब्रेट ली ने 9 साल तक चले अपने टेस्ट करियर में 76 मैचों में 310 विकेट हासिल किए और वो ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे सफल गेंदबाज भी हैं।

Edited by Staff Editor