अगले साल वर्ल्ड कप में इस युवा बल्लेबाज को होना चाहिए भारतीय टीम का ओपनर, ब्रेट ली का बड़ा बयान

New Zealand v India - 3rd T20
New Zealand v India - 3rd T20 Match

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का कहना है कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए इशान किशन (Ishan Kishan) निश्चित रूप से भारत के ओपनर होने चाहिए। उनके मुताबिक टीम मैनेजमेंट को भविष्य के मद्देनजर युवा खिलाड़ी का समर्थन करना चाहिए।

बाएं हाथ का युवा बल्लेबाज वनडे टीम में नियमित सदस्य नहीं है। इशान को तभी मौका मिलता है, जब कोई सीनियर ओपनर चोटिल होता है या फिर ब्रेक पर होता है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में, उन्हें रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद ओपन करने का मौका मिला था और उन्होंने वनडे इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ते हुए अपने दावे को मजबूती से पेश किया है।

भारत के लिए वनडे में रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन या केएल राहुल ओपन करते हैं लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में इशान किशन जरूर एक विकल्प हैं, जिनपर चयनकर्ता भरोसा दिखा सकते हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए ब्रेट ली ने कहा कि किशन ने वर्ल्ड कप में भारत के लिए ओपनिंग करने का मजबूत दावा पेश किया है। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने कहा कि अगर यह 24 वर्षीय खिलाड़ी निरंतरता दिखा सकता है और फिट रह सकता है तो उसे टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज बनना चाहिए। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा,

इस घातक दोहरे शतक के साथ, इशान ने 2023 में घर में वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए ओपनिंग करने का मजबूत दावा पेश किया है। क्या ऐसा होगा? मुझे नहीं पता। क्या ऐसा होना चाहिए? निश्चित रूप से हाँ यह होना चाहिए. इस खिलाड़ी ने वनडे इतिहास में सबसे तेज 200 रन बनाए। लेकिन अगर वह निरंतरता दिखा सकता है, फिट रह सकता है, और अगले कुछ महीनों के आसपास रह सकता है, तो उसे वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक निश्चित ओपनिंग बल्लेबाज होना चाहिए।

भविष्य को ध्यान में रखते हुए इशान किशन का समर्थन किया जाना चाहिए - ब्रेट ली

ब्रेट ली का यह भी मानना है कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को वर्ल्ड कप में खिलाया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने किशन को भी दोहरे शतक को भूलकर प्रक्रिया पर ध्यान लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा,

भविष्य को ध्यान में रखते हुए इशान का वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए समर्थन करें और स्पष्ट रूप से, वह उस पारी के बाद उच्च स्तर पर होंगे जैसा कि उन्हें होना चाहिए था। हालाँकि बहुत अधिक प्रशंसा से भटकना नहीं चाहिए। इशान किशन को मेरी सलाह होगी... मील के पत्थर के बारे में भूल जाओ, जितनी जल्दी हो सके दोहरे शतक के बारे में भूल जाओ। ईशान किशन को अपने दोहरे शतक के उत्साह को भूलना होगा। बस प्रक्रिया पर ध्यान दें, फिट रहें और बड़े रन बनाते रहें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications