ब्रायन लारा ने भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का भरोसा जताया

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit - BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit - BCCI)

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस बार वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक तो जरूर पहुंचेगी। ब्रायन लारा ने भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले ये बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान ब्रायन लारा ने भारतीय टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने टीम इंडिया के अच्छे परफॉर्मेंस का भरोसा जताया। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मैं भारत को वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज में देख रहा हूं। अब ये उनके ऊपर है कि वो वहां से कैसे खेलते हैं। दूसरी टीमें जैसे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जब वो आखिरी स्टेज पर पहुंचती हैं तो फिर आसानी से मुकाबला नहीं छोड़ती हैं। वो ऐसे ही अपने मैचों को नहीं जाने देते हैं। मैं भारतीय टीम के परफॉर्मेंस को लेकर उत्सुक हूं।

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी अपने अभियान की शुरूआत

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत आज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं। भारतीय टीम चाहेगी कि इस मैच को जीतकर अपने वर्ल्ड कप अभियान की बेहतरीन शुरूआत की जाए। चाहे नॉर्मल मैच हो या फिर वर्ल्ड कप का कोई मुकाबला हो भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा हाईवोल्टेज होता है।

हेड डू हेड आंकड़ों की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने भारत से ज्यादा मैच जीते हैं लेकिन वर्ल्ड कप की अगर बात करें तो यहां पर भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान के ऊपर पूरी तरह से भारी है। भारत ने आज तक वर्ल्ड कप के हर मुकाबले में पाकिस्तान को हराया है। इस बार भी भारतीय टीम पाकिस्तान को मात देना चाहेगी और वर्ल्ड कप में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी।

Quick Links