वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा अब बिल्कुल ठीक हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। उन्होंने कहा है कि वो अब पूरी तरह से ठीक हैं और कल तक अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो जाएंगे। ये बात उन्होंने क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा जारी किए गए एक ओडियो मैसेज में कही।
लारा ने कहा 'मुझे पता है कि मेरी सेहत को लेकर लोग काफी चिंतित हैं। मुझे लगता है कि जिम में ज्यादा वर्कआउट करने की वजह से मेरे सीने में दर्द होने लगा। इसीलिए मुझे लगा कि डॉक्टर को दिखाना ज्यादा सही रहेगा। मुझे हॉस्पिटल ले जाया गया क्योंकि सीने में दर्द लगातार हो रहा था। मेरे कई सारे टेस्ट हुए। हालांकि अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं और अस्पताल में आराम से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच देख रहा हूं। मेरे फोन की घंटी लगातार बज रही है इसलिए मैं इसे स्विच ऑफ करने जा रहा हूं। सभी को बता दूं कि अब मैं पूरी तरह ठीक हूं। डॉक्टरों का कहना है कि चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। आप सभी का शुक्रिया जिन्होंने मेरी इतनी चिंता की।'
गौरतलब है कि सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद लारा को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद से ही उनके फैंस और कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनके सेहत को लेकर चिंता जताई थी। लारा इस वक्त वर्ल्ड कप की कमेंटरी के सिलसिले में भारत में ही हैं।
उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर लगते ही कई पूर्व क्रिकेटर और फैंस चिंतित थे। कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनको लेकर ट्वीट भी किया था। खैर लारा अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और कुछ ही दिन में हम उन्हें दोबारा कमेंटरी बॉक्स में देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।