भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) के इंटरनेशनल क्रिकेट में फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने उमरान मलिक को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि उमरान मलिक को ये समझना होगा कि दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज फास्ट बॉलिंग से नहीं डरते हैं। ऐसे में उमरान को अपने लाइन और लेंथ पर भी ध्यान देना होगा।
उमरान मलिक की अगर बात करें तो वो अपने पेस के दम पर ही इंडियन टीम में आए थे। उन्होंने आईपीएल में काफी तेज गति से गेंदबाजी की थी और आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का भी रिकॉर्ड बनाया था। आईपीएल 2022 के सीजन में उमरान मालिक ने शानदार गेंदबाजी की थी और 14 मुकाबलों में 22 विकेट अपने नाम किये थे लेकिन बीते सीजन कहानी एकदम विपरीत रही। आईपीएल 2023 के आठ मुकाबलों में उमरान ने सिर्फ पांच विकेट अपने नाम किये और उनकी इकॉनमी भी 10.85 की रही। खराब प्रदर्शन के कारण सनराइज़र्स हैदराबाद ने उन्हें कुछ मुकाबलों में बाहर भी बिठाया था। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उमरान मलिक का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।
उमरान मलिक को लेकर ब्रायन लारा की प्रतिक्रिया
ब्रायन लारा के मुताबिक उमरान काफी अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें सिर्फ अपनी गति पर ही डिपेंड नहीं रहना है। एक यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
उमरान मलिक काफी जबरदस्त गेंदबाज साबित होंगे लेकिन उन्हें काफी जल्द ये सीखना होगा कि दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज गति से नहीं डरते हैं। आपके अंदर गेंद से कुछ हरकत करने की काबिलियत होनी चाहिए। आपको समझदारी से गेंदबाजी करनी होगी। उमरान काफी यंग हैं और अभी उनका पूरा करियर पड़ा है।
आपको बता दें कि ब्रायन लारा पिछले सीजन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच थे और इसी वजह से उमरान मलिक को उन्होंने काफी करीब से देखा था।