वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) ने एम एस धोनी (MS Dhoni) के खुद के बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। लारा ने कहा है कि एम एस धोनी खुद को प्रमोट करके अपनी फॉर्म हासिल करना चाह रहे थे लेकिन रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को उनसे पहले बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए था।
ब्रायन लारा के मुताबिक अगर सीएसके को रविंद्र जडेजा का पूरा फायदा उठाना है तो फिर उन्हें और ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए। उनके मुताबिक जडेजा इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं।
एम एस धोनी फॉर्म में आने की कोशिश कर रहे थे - ब्रायन लारा
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान ब्रायन लारा ने कहा "एम एस धोनी अपना फॉर्म हासिल करना चाह रहे थे। वो अभी भी थोड़े स्लो हैं। वो वैसे धोनी नहीं रहे जिनको हम जानते हैं। वो पारी को अच्छी तरह से फिनिश नहीं कर पाए। मेरी फीलिंग ये है कि जडेजा को ऊपर आना चाहिए क्योंकि इस वक्त वो बेहतरीन फॉर्म में हैं।"
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एम एस धोनी को धीमी बल्लेबाजी के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। एम एस धोनी 27 गेंद पर सिर्फ 18 रन ही बना सके। वो आखिर के ओवरों में खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सके और इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई।
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एम एस धोनी का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि इस पिच पर सभी बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था और केवल अकेले धोनी ही नहीं थे जिनसे रन नहीं बन रहे थे।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना पाई। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।