आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में खिताबी मुकाबला हारने वाली भारतीय टीम की हर कोई तारीफ कर रहा है और अब इसमें वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) का भी नाम जुड़ गया है। लारा का मानना है कि भारत ने हालिया आईसीसी टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला।
लारा ने कहा कि रोहित शर्मा की टीम ने बिलकुल भी संघर्ष नहीं किया। वहीं, कैरेबियाई खिलाड़ी ने कहा कि अगर कोई टीम ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ एक मौके पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो वे इसका फायदा उठाएंगे।
एएनआई से बात करते हुए ब्रायन लारा ने कहा,
मैं यह नहीं कहूंगा कि वे संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला। कई बार असफलता आपको सिखाती है कि कहाँ खेलना था और कहाँ सुधर करना है, यही चीज ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई। वहीं भारत के पक्ष में सब कुछ जा रहा था और जाहिर है कि उन्हें टॉप पर आने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना था। लेकिन कभी-कभी आप एक मौके पर पिछड़ जाते हैं और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को आप मौका नहीं दे सकते।
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह फाइनल में भारतीय टीम का समर्थन कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा,
मुझे लगता है कि यह शानदार फाइनल था। दुर्भाग्य से हमारी टीम जीत नहीं सकी। मैंने भी भारत का समर्थन किया और उन्हें ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहता था। लेकिन उम्मीद है कि अगली बार देखेंगे।
गौरतलब हो कि भारत ने फाइनल से पहले लीग स्टेज के सभी मुकाबले और सेमीफाइनल को मिलाकर कुल 10 मैच लगातार जीते थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया शुरूआती दो लीग मैच हारने के बाद लगातर आठ मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी। हालाँकि, फाइनल में भारत को निराशा हाथ लगी।
अहमदाबाद में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं दिखा पाई थी और पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 240 का स्कोर बनाया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था और छठी बार वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम करने में कामयाब रही थी।