सचिन तेंदुलकर ने युवाओं को प्रेरित किया : ब्रायन लारा

ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर लंबे समय से एक-दूसरे के खेल की तारीफ करते आए हैं और क्रिकेट फैंस के रूप में हम खुद को खुशनसीब मानते हैं कि इन दिग्गज खिलाड़ियों को क्रिकेट की शोभा बढ़ाते हुए देख सके। लारा फ़िलहाल हैदराबाद में हैं और द हिंदु को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे सचिन तेंदुलकर ने देश के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। यह पूछने पर कि भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदा पीढ़ी के बारे में उनका क्या मानना है तो लारा ने जवाब दिया, 'हर किसी को याद होना चाहिए कि महान सचिन तेंदुलकर ने अपने चरम पर देश में क्या लहर फैलाई। उन्होंने अपनी प्रतिभा युवा खिलाड़ियों को सौंपी जो विश्व से लोहा लेने के लिए तैयार है।' लारा से यह भी पूछा गया कि वह कोचिंग की भूमिका निभाने के लिए तैयार है? तो बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जवाब दिया कि वह तब तक ऐसा नहीं करेंगे जब तक वेस्टइंडीज बोर्ड और टीम के बीच मामला सुलझ नहीं जाता। हालांकि, उन्होंने वेस्टइंडीज के संघर्ष के बारे में चिंता जरुर व्यक्त की। महान बल्लेबाज ने कहा कि खेल के लंबे प्रारूप में अनुभवहीन खिलाड़ियों के चलते वेस्टइंडीज टीम को परेशानी हो रही है। युवा खिलाड़ी दबाव में प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। उधर, भारतीय क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए नई ऊंचाइयां हासिल करती जा रही है। लारा ने ध्यान दिलाया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों ने युवाओं को प्रेरित किया। इसी के साथ लारा ने तेंदुलकर के भारतीय युवाओं को प्रेरित करने की महत्वता का गुणगान किया और कहा कि इस वजह से युवा विश्व क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लारा ने मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में भी अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी की वजह से विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं। कोहली ने स्वीकार किया था कि वह तेंदुलकर से काफी प्रेरित हुए थे और उन्हें गर्व महसूस होता है कि सचिन के साथ उन्होंने ड्रेसिंग रूम साझा किया। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार कप्तानी करने के लिए विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Edited by Staff Editor