टीम इंडिया ने हाल ही में अपने सबसे मज़बूत प्रतिद्वंदी इंग्लैंड को टेस्ट मैच में करारी शिकस्त दी है। पांच मैचों की सीरीज़ के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 246 रनों से हराया था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इस हार को चुपचाप स्वीकार कर लिया पर इंग्लैंड के एक अखबार ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया जिसके बाद सभी भारतीय समर्थक बेहद निराश और आक्रोशित हैं। एक तरफ जहां इस जीत से पूरी टीम इंडिया खुश है तो वहीँ टेस्ट कप्तान विराट कोहली इंग्लिश अखबार की इस हरकत से काफी नाराज़ हैं। इंग्लिश अखबार के अनुसार टीम के कप्तान विराट ने राजकोट में पहले टेस्ट के दौरान बॉल के साथ छेड़छाड़ की है। इस अखबार का मानना है कि विराट कोहली के मुह में एक मिठाई थी जिसका इस्तेमाल वो गेंद को चमकाने और उसकी शाइन बरकरार रखने के लिए कर रहे थे। वैसे तो इस अखबार के पास ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं है पर एक तस्वीर के ज़रिये वो इस बात को सच साबित करने में जुड़े हैं। उनका मानना है कि कोहली अपने मुंह में काफी अंदर तक उंगली डालकर इस मिठाई के थूक को उंगलियों द्वारा गेंद पर लगा रहे थे और उसकी शाइन को बरकरार रख रहे थे। यही वो तस्वीर है जिसके कारण इस अंग्रेजी अखबार ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली पर इतना संगीन आरोप लगा डाला। हालांकि कुछ ही दिनों पहले दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा कप्तान फाफ डू प्लेसी भी बॉल टेंपरिंग के मामले में दोषी पाए गए थे जिसके लिए उन्हें आईसीसी द्वारा सख्त सज़ा सुनाई गई थी। अब देखना ये है कि विराट कोहली पर लगा ये आरोप कितना सच है और कितना झूट, पर इससे एक बात तो तय है कि मोहाली में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के इस विराट खिलाड़ी पर बाहरी दबाव बनाने के लिए इंग्लिश अखबार पूरी कोशिश कर रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 26 नवम्बर से मोहाली में खेला जाना है जिसे टीम इंडिया जीत से मिले हौसले के साथ शुरू करना चाहेगी।