2019 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम में वापसी करने को बेकरार हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड की वन-डे टीम से लगातार नजरअंदाज किए जा रहे तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्वीकार किया है कि वह घरेलू जमीन पर होने वाले 2019 विश्व कप में टीम का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। इस वर्ष की शुरुआत में टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले ब्रॉड 2015 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे। इंग्लैंड का इस विश्व कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा था और वह ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था। इसके बाद से ब्रॉड को टीम की तरफ से बमुश्किल दो मैच ही खेलने को मिले जबकि वह टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा रहे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वर्ष फरवरी में आखिरी आखिरी बार वन-डे मैच खेला था। ब्रॉड के हवाले से स्पोर्ट 24 ने कहा, 'मैं टीम में वापसी करने के लिए बेक़रार हूं। मेरे ख्याल से इंग्लैंड का हर क्रिकेटर 2019 विश्व कप खेलना चाहता होगा क्योंकि वह हमारे ही देश में होने वाला है। फिलहाल विश्व कप बहुत दूर है, लेकिन वह उसके प्रति बेकरारी बहुत है।' वन-डे टीम का हिस्सा नहीं होने का बचाव करते हुए तेज गेंदबाज ने कहा कि वह अपना ज्यादा ध्यान खेल के लंबे प्रारूप पर लगा रहे थे और इस वजह से उन्हें सफेद गेंद से खेले जाने वाले खेल से सामंजस्य बैठाने में मुश्किल हो रही थी। ब्रॉड ने बताया कि मुश्किल इसलिए हो रही थी क्योंकि सफेद गेंद से खेल तेजी से बढ़ता है जबकि टेस्ट क्रिकेट में धैर्य रखना होता है। याद हो कि युवराज सिंह ने 2007 टी20 विश्व कप में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर ही लगातार 6 छक्के जमाए थे। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी ने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में बड़ा धमाल किया है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी रफ़्तार और सटीक लाइन-लेंथ से टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। अब उन्हें उम्मीद है कि वह सटीक लाइन-लेंथ और रफ़्तार के मिश्रण को बरकरार रखते हुए टीम में वापसी करें। हालांकि, बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में ब्रॉड को नहीं चुना गया।

Edited by Staff Editor