आईपीएल में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले से एक बड़ी गलती निकलकर सामने आ रही है। मैच के दौरान गलत रीप्ले दिखाया गया, ब्रॉडकास्ट में तकनीकी वजहों से ऐसा हुआ।
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने उमेश यादव को आउट कर दिया। इसके बाद अंपायर नो बॉल चेक करने लगे लेकिन रीप्ले गलत गेंद का दिखा दिया गया। जो रीप्ले दिखाया गया उसमें उमेश यादव नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे, जबकि रीप्ले उमेश यादव के आउट के नो बॉल का देखना था। ये घटना पारी के 18वें ओवर की है। हालांकि बुमराह की गेंद सही थी और उमेश यादव को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
वहीं इसी मैच में थर्ड अंपायर की एक गलती भी सामने निकलकर आई। क्रिस वोक्स की गेंद पर अंपायर ने हार्दिक पांड्या को विकेटकीपर द्वारा कैच आउट करार दे दिया। इसके बाद पांड्या ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने उनको नाट आउट करार दे दिया। हालांकि रीप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद हल्का सा बल्ले को लगकर जा रही थी लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसला पलट दिया। इस फैसले के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली काफी गुस्से में दिखे और अंपायरों से बहस भी की। पांड्या ने बाद में 5 गेंद पर 17 रन बना दिए।
गौरतलब है मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 46 रन से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस ने मैन ऑफ़ द मैच रोहित शर्मा की 94 रनों की शानदार कप्तानी पारी की बदौलत 213/5 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में विराट कोहली के बेहतरीन 92 रनों के बावजूद आरसीबी 167/8 का स्कोर ही बना सकी। आरसीबी की यह चार मैचों में तीसरी हार है। अब उन्हें अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है, जो कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बैंगलोर की टीम मैच जीतकर वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी।
Published 18 Apr 2018, 18:18 IST