अबू धाबी T10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के 19वें मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स का मुकाबला कलंदर्स के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 5:30 बजे से खेले जाने वाला है।
कलंदर्स की टीम ने अभी तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं, तो दूसरी तरफ बांग्ला टाइगर्स ने 4 में से 2 मैच ही जीते हैं। दोनों ही टीमों के सुपर लीग स्टेज में 2-2 मुकाबले रहते हैं और उनकी नजर दोनों मुकाबलों को जीतने पर होगी। कलंदर्स की टीम क्वालीफायर में जगह बनाने की प्रबल दावेदार हैं, तो दूसरी तरफ बांग्ला टाइगर्स की टीम के लिए गलती की गुंजाइश है ही नहीं।
T10 लीग के लिए दोनों टीमें
बांग्ला टाइगर्स
जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, चिराग सूरी, टॉम मूर्स, अफीफ होसैन, करीम जनत, जॉर्ज गार्टन, कैस अहमद, मुजीब उर रहमान, मथीशा फथीराना, फजलहक फरूकी, एडम होस, मोहम्मद इरफान, डेविड वीसे, इसुरु उदाना, रमीज शहजाद, महेदी हसन, आर्यन लाकरा और नूर अहमद।
कलंदर्स
शाहिद अफरीदी, टॉम बैंटन, क्रिस जॉर्डन, समित पटेल, फिल सॉल्ट, सोहेल तनवीर, आसिफ अली, अहमद दनियाल, सोहेल अख्तर, शरजील खान, सुल्तान अहमद, फैयाज अहमद, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद ताहा, खुर्शिद अनवर, बेन डंक।
T10 के 19वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
बांग्ला टाइगर्स
जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, टॉम मूर्स, करीम जनत, कैस अहमद, मुजीब उर रहमान, चिराग सूरी, अफीफ होसैन, एडम होस, मोहम्मद इरफान और जॉर्ज गार्टन।
कलंदर्स
शाहिद अफरीदी, टॉम बैंटन, क्रिस जॉर्डन , सोहेल तनवीर, आसिफ अली, अहमद दनियाल, सोहेल अख्तर, शरजील खान, सुल्तान अहमद, अजमतुल्लाह ओमरजई और बेन डंक।
मैच डिटेल
मैच - बांग्ला टाइगर्स vs कलंदर्स
तारीख - 3 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 5:30 बजे
स्थान - शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी
पिच रिपोर्ट
अबू धाबी में एक और हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों की बल्लेबाजी मजबूत है और इसी वजह से कोई भी लक्ष्य यहां सुरक्षित नहीं है। इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीम की पहले गेंदबाजी करने पर ही होगी।
BT vs QAL के बीच T10 लीग मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: टॉम मूर्स, जॉनसन चार्ल्स, टॉम बैंटन, सोहेल अख्तर, आंद्रे फ्लेचर, अफीफ होसैन, चिराग सूरी, करीम जनत, सुल्तान अहमद, क्रिस जॉर्डन और सोहेल तनवीर।
कप्तान - टॉम बैंटन, उपकप्तान - क्रिस जॉर्डन
Fantasy Suggestion #2: बेन डंक, जॉनसन चार्ल्स, टॉम बैंटन, शरजील खान, आंद्रे फ्लेचर, मुजीब उर रहमान, चिराग सूरी, शाहिद अफरीदी, सुल्तान अहमद, क्रिस जॉर्डन और सोहेल तनवीर।
कप्तान - शरजील खान, उपकप्तान - शाहिद अफरीदी