BUB vs VG Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के ECS T10 Krefeld मैच के लिए - 18 मई, 2021

ECS T10 Krefeld Dream11 Fantasy
ECS T10 Krefeld Dream11 Fantasy

ECS T10 Krefeld (Germany) के पांचवें और छठे मैच में Bayer Uerdingen Boosters (BUB) का सामना क्रेफेल्ड के बेयर यूएरडींगन क्रिकेट ग्राउंड में VfB Gelsenkirchen (VG) के खिलाफ है।

ECS T10 Krefeld (Germany) के पहले दिन VfB Gelsenkirchen ने लगातार दो जीत दर्ज की और Koln CC को 25 एवं 29 रनों से हराया। दूसरी तरफ Bayer Uerdingen Boosters को लगातार दो मैचों में MSC Frankfurt ने बुरी तरह 10 विकेट एवं 79 रनों से हराया।

ECS T10 Krefeld (BUB vs VG) के लिए दोनों टीमों की संभावित XI

Bayer Uerdingen Boosters

कुमार महेन्द्रन (कप्तान), अरितरन वसीकरण, अहिलन रविन्तरन, गोबिनाथ श्रीबालाशन्मुगन, अली अब्बास अकबर, पकीतरण प्रबा, थिनेश राजकुलसिंगम, श्री कंठ वाका, मणि जनार्थानाम, रामर थरमराज, गोबिनाथ नवरथिनम

VfB Gelsenkirchen

स्वप्निल वरहदे (कप्तान), सुलिमान हुगाखिल, मिरवाली जबरखील, सहालोम ढाली, अरफान मलिक, विग्नेश शंकरण, शाहिदुल्लाह अरमान, सिवासाई यीसाकोनू, रुपेश पलनियप्पन, कामरान खान, एबिनीम कानि

मैच डिटेल

मैच - Bayer Uerdingen Boosters vs VfB Gelsenkirchen, मैच 5 & 6

तारीख - 18 मई 2021, 12.30 & 2.30 PM IST

स्थान - बेयर यूएरडींगन क्रिकेट ग्राउंड, क्रेफेल्ड

पिच रिपोर्ट

बेयर यूएरडींगन क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है और पहले दिन तीन मैच में 80 से ऊपर का स्कोर बना। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही रहेगा। पहले दिन चार में से तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की।

ECS T10 Krefeld Dream11 Fantasy Suggestions (BUB vs VG)

Fantasy Suggestion#1: अहिलन रविन्तरन, कामरान खान, सुलिमान हुगाखिल, अरितरन वसीकरण, अरफान मलिक, शाहिदुल्लाह अरमान, सहालोम ढाली, मणि जनार्थानाम, रुपेश पलनियप्पन, कुमार महेन्द्रन, पकीतरण प्रबा

कप्तान: सहालोम ढाली, उप-कप्तान: कुमार महेन्द्रन

Fantasy Suggestion#2: अहिलन रविन्तरन, कामरान खान, सुलिमान हुगाखिल, अरितरन वसीकरण, अरफान मलिक, शाहिदुल्लाह अरमान, सहालोम ढाली, गोबिनाथ नवरथिनम, विग्नेश शंकरण, रुपेश पलनियप्पन, कुमार महेन्द्रन

कप्तान: सुलिमान हुगाखिल, उप-कप्तान: अरफान मलिक

Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications