सोफिया में 24 से 26 जून तक खेले गए 2022 Sofia Cup में मेजबान बुल्गारिया ने सर्बिया को चार मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया। आखिरी मैच में बुल्गारिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 246/4 का चौंकाने वाला स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया (245/5 vs न्यूजीलैंड, 2018) की दूसरी पारी के सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा।
24 जून को पहले मैच में बुल्गारिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की। सर्बिया ने विंटली बर्टन के धुआंधार 83 और लेस्ली डनबर के नाबाद 70 रनों की मदद से पहले खेलते हुए 20 ओवर में 225/6 का बड़ा स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में बुल्गारिया ने 'मैन ऑफ द मैच' केविन डी सूज़ा के नाबाद 92 रनों (34 गेंद, 10 छक्के) की मदद से आखिरी ओवर में तीन गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। कप्तान प्रकाश मिश्रा ने भी 53 रन बनाये।
25 जून को दूसरे मैच में फिर से बुल्गारिया ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की। सर्बिया ने लेस्ली डनबर के धुआंधार 89 रनों की मदद से 194/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बुल्गारिया ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अरविंदा डी सिल्वा को 36 गेंदों में 58 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
25 जून को ही तीसरे मैच में बुल्गारिया ने डकवर्थ-लुईस नियम से 40 रनों से जीत हासिल की। सर्बिया ने पहले खेलते हुए एलेक्जैंडर डिज़ीजा के धुआंधार 92 रनों की मदद से 20 ओवर में 185/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बुल्गारिया का स्कोर जब 11.5 ओवर में 122/1 था तभी बारिश आई और आगे मैच नहीं खेला जा सका। सैम हुसैन को 27 गेंदों में 57 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
26 को चौथे मैच में बुल्गारिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। सर्बिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में लेस्ली डनबर के ताबड़तोड़ शतक (50 गेंद 117) और एलेक्जैंडर डिज़ीजा के अर्धशतक (44 गेंद 58) की मदद से 242/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बुल्गारिया ने 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर रिकॉर्ड जीत हासिल कर ली। सैम हुसैन ने 24 गेंदों में 71 और केविन डी सूज़ा ने 27 गेंदों में 66 रनों की धुआंधार पारियां खेली। रिस्तो लाकोव (2/32 एवं 48*) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
चार मैचों की सीरीज में सर्बिया के लेस्ली डनबर ने सबसे ज्यादा 284 रन बनाये, वहीं बुल्गारिया की तरफ से केविन डी सूज़ा ने 197 रन बनाये। गेंदबाजी में बुल्गारिया के मुकुल कादयान और असद अली रहमतुल्ला ने सबसे ज्यादा पांच-पांच विकेट लिए।