"बटर चिकन लेकिन बिना चिकन", रॉबिन उथप्पा ने MS Dhoni के खाने के अजीबोगरीब अंदाज का किया खुलासा

MS Dhoni Robin Uthappa
MS Dhoni Robin Uthappa

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं। 41 साल के धोनी अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। वो फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आगामी सीजन के लिए चेपॉक स्टेडियम में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं, धोनी के साथ सीएसके के लिए खेल चुके भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने माही के साथ अपने शुरुआती दिनों का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। उथप्पा ने बताया कि 'धोनी बटर चिकन खाते थे लेकिन चिकन के बिना।'

दरअसल, उथप्पा ने हाल ही में जियो सिनेमा के एक शो में धोनी के साथ अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए एक मजेदार किस्सा सुनाया है। उन्होंने कहा, “हम हमेशा साथ में खाना खाते थे। हमारा एक ग्रुप होता था, जिसमें सुरेश रैना, इरफान पठान, आरपी सिंह, पीयूष चावला, मुनाफ पटेल, एमएस धोनी और मैं था। हम दाल मखनी, बटर चिकन, जीरा आलू, गोभी और रोटियां ऑर्डर करते थे, लेकिन जब खाने की बात आती थी तो माही बहुत अजीब होते थे। वह बटर चिकन खाते थे लेकिन चिकन के बिना, सिर्फ ग्रेवी के साथ! जब वह चिकन खाता तो रोटियां नहीं खाता था।"

"माही भाई नहीं, सिर्फ माही बुलाओ" - रॉबिन उथप्पा

धोनी को अपनी टीम के सदस्यों को सहज बनाने के लिए भी जाना जाता है और उथप्पा ने भारत के पूर्व कप्तान को लेकर इसी तरह की कहानी सुनाई जब वह केवल "माही" कहलाना चाहते थे न कि "माही भाई"।

उन्होंने कहा, "जब मैं सीएसके कैंप के साथ पहली बार जुड़ा तो मैंने टीम में सभी को उन्हें माही भाई कहते हुए देखा। तब मैं उनके पास गया और पूछा कि क्या मुझे भी उन्हें माही भाई ही कहना चाहिए। जिसपर उन्होंने कहा कि मुझे जो चाहे बुलाओ, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। प्लीज मुझे सिर्फ माही ही कहो।"

Quick Links