वर्ल्ड कप मैचों के लिए टिकटों के दामों का खुलासा, ईडेन गार्डेन में मुकाबले देखने के लिए खर्च करने होंगे इतने पैसे

Nitesh
इडेन गार्डेन मैदान (Photo Credit - BCCI)
इडेन गार्डेन मैदान (Photo Credit - BCCI)

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) ने ऐतिहासिक इडेन गार्डेन में होने वाले वर्ल्ड कप के मैचों के लिए टिकटों के दामों का खुलासा कर दिया है। क्रिकेट बोर्ड की सोमवार को एक मीटिंग हुई जिसमें टिकटों की प्राइस समेत कई फैसले लिए गए। इसके मुताबिक वर्ल्ड कप के मैच देखने को लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी और काफी पैसे लग सकते हैं। कैब के प्रेसिडेंट स्नेहाशीष गांगुली के मुताबिक टिकट के दाम इसलिए महंगे किए गए हैं क्योंकि इतने बड़े इवेंट के आयोजन में काफी ज्यादा पैसे लगेंगे।

वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान पहले ही हो चुका है और इसके मुताबिक इडेन गार्डेन में कुल मिलाकर पांच मैचों का आयोजन होगा। पहला मैच 28 अक्टूबर को बांग्लादेश और क्वालीफायर 1 के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 31 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच यहां पर मुकाबला होगा। तीसरा मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं चौथा मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 16 नवंबर को होगा। जबकि 16 नवंबर को इस ग्राउंड पर दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच मैच के टिकट सबसे महंगे

इडेन गार्डेन के मैदान में अगर आपको भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच देखना है तो फिर अपर टियर के लिए 900 रुपए टिकट के दाम रखे गए हैं। वहीं D और H ब्लॉक के लिए 1500, जबकि C और K ब्लॉक के लिए 2500 रुपए टिकट की प्राइस है। सबसे महंगा टिकट B और L ब्लॉक का है जिसके लिए आपको 3000 रुपए देने होंगे। वहीं बांग्लादेश और क्वालीफायर 1 के मैच के टिकट 600 से लेकर 1500 रुपए तक मिलेंगे।

इसके अलावा इंग्लैंड vs पाकिस्तान और पाकिस्तान vs बांग्लादेश के बीच मुकाबलों के लिए टिकटों की प्राइस इस प्रकार है।

अपर टियर - 800 रुपए।

D और H ब्लॉक - 1200 रुपए।

C और K ब्लॉक - 2000 रुपए।

B और L ब्लॉक - 2200 रुपए।

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now