बंगाल क्रिकेट संघ ने मनोज तिवारी और अशोक डिंडा को सम्मान के लिए नामांकित किया

बंगाल के कप्तान और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मनोज तिवारी को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 2016-17 सीजन में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत मनोज तिवारी को बेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। उनके अलावा भारतीय टीम के गेंदबाज़ अशोक डिंडा को सीएबी द्वारा बेस्ट गेंदबाज़ चुना गया है। मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बंगाल क्रिकेट संघ का तहे दिल से शुक्रिया। मैं हर मैच का मज़ा लेता हूं, जब मैं बंगाल की तरफ से खेलता होता हूं। मेरा सबसे पहला लक्ष्य अपनी टीम को सबसे आगे लेकर जाना है।"

बंगाल के दोनों ही स्टार क्रिकेटर्स को 26 जुलाई को ईडन गार्डन्स के मैदान में सम्मानित किया जाएगा। मनोज तिवारी ने बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी कप्तानी से भी सभी को प्रभावित किया। हालांकि 2016/17 घरेलू क्रिकेट सत्र में बंगाल की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन मनोज तिवारी इस टीम के हर अहम मौकों पर हीरो रहे हैं। मनोज तिवारी ने इस दौरान 14 पारियों में 643 रन बनाए हैं। उनका रन औसत लगभग 50 के करीब और उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 169 रहा है। दूसरी तरफ तेज़ गेंदबाज़ अशोक डिंडा ने भी अपनी शानदार गेंदबाजी से फैंस का दिला जीत है। उन्होंने 12 पारियों में सबसे ज्यादा 39 विकेट हासिल किए हैं। मनोज तिवारी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी, लेकिन वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बल्लेबाजी का लोहा नहीं मनवा सके और चयनकर्ताओं ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने 12 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में लगभग 26 की औसत से 287 रन बनाए हैं, वहीँ उन्होंने वन-डे में एक शतक और एक अर्धशतक जमाया है। उनका एकमात्र शतक 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था।

Edited by Staff Editor