आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के नए कप्तान दिनेश कार्तिक ने गौतम गंभीर को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वे गंभीर की जगह नहीं ले सकते। हालांकि इसके साथ अपनी क्षमताओं पर उन्होंने कहा कि वे टीम को प्लेऑफ़ में पहुंचाने का माद्दा रखते हैं। केकेआर की जर्सी लॉन्च के मौके पर उन्होंने यह बातें कही। दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि गौतम गंभीर ने टीम के लिए जो किया है वह वो बेहतरीन है और टीम को उन्होंने जीत भी दिलाई है। आगे उन्होंने कहा कि वे गंभीर की जगह नहीं ले सकते लेकिन उम्मीदों को पूरा करने के लिए ऐसी कोशिश करूँगा कि टीम को प्लेऑफ़ तक लेकर जाया जाए। गौरतलब है कि गौतम गंभीर की कप्तानी में कलकाता ने 2 बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफलता प्राप्त की है। इस बार उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा है। गंभीर की घरेलू टीम यही थी लेकिन नीलामी के बाद कई सालों तक वे कोलकाता का हिस्सा बने रहे। केकेआर ने दिनेश कार्तिक को 7 करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा है। हाल ही में श्रीलंका में हुई टी20 ट्रॉफी में भारत को अंतिम ओवर में छक्के से फाइनल में जीत दिलाने वाले कार्तिक जब आईपीएल खेल रहे होंगे तभी उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल कॉमनवेल्थ खेलों में व्यस्त होंगी। दरअसल वो स्क्वैश की खिलाड़ी हैं। ग्लासगो में हुए पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने देश के लिए मेडल जीता था। कार्तिक ने इस पर कहा कि 2 सप्ताह मेरी पत्नी के लिए काफी अहम रहने वाले हैं। उन्हें एअरपोर्ट तक छोड़ने भी वे गए और सोशल मीडिया पर फोटो भी पोस्ट की। केकेआर को यह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही झटका लगा है। उनके मुख्य खिलाड़ी मिचेल स्टार्क चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। उनके स्थान पर इंग्लैंड के टॉम करन को शामिल किया गया है।